अमरावतीमुख्य समाचार

मंत्री नवाब मलिक देशद्रोही दाउद का गुलाम है

मंत्री मंडल से तत्काल हटाकर महाराष्ट्र को बचाये

* भाजपा के किरण पातुरकर की पत्रकारवार्ता के माध्यम से मांग
अमरावती/ दि.1– राज्य की ठाकरे सरकार में नवाब का मुखौटा पहनकर रहने वाला मलिक नाम का मंत्री हकीकत में कुख्यात अंतरराष्ट्रीय दहशतवादी और देशद्रोही दाउद इब्राहीम का गुलाम होने की बात ईडी के आरोप पत्र से स्पष्ट होने के बाद भी ठाकरे सरकार उसे मंत्री मंडल में रखे हुए है. यह राज्य की जनता की जान के साथ गिलवाड है. सरकार दाउद के हाथ मजबूत कर रही है. ठाकरे सरकार तत्काल नवाब मलिक को मंत्रीमंडल से हटाकर महाराष्ट्र को बचाए, ऐसी मांग आज आयोजित पत्रकारवार्ता में भारतीय जनता पार्टी के शहराध्यक्ष किरण पातुरकर ने दी.
पत्रकारों को संबोधित करते हुए पातुरकर ने कहा कि, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस का नेता बनकर घुमने वालेे नवाब मलिक का असली चेहरा ईडी की कार्रवाई के बाद अब सामने आया है. तहकीकात में और कई सनसनीखेज मामले सामने आयेंगे, ऐसी उम्मीद है. महाराष्ट्र समेत पूरे देश में हंगामा मचाने के लिए दाउद इब्राहिम ने बम विस्फोट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है. इस षडयंत्र पर अमल करने के लिए स्थानीय तौर पर रुपए तैयार करने के लिए उनकी यह योजना का यह भाग है. बेनाम प्रापर्टी मिट्टी के मोल खरीदकर बडे पैमाने में काला धन जमा करने का षडयंत्र है, यह अब उजागर होने लगा है. नवाब मलिक ने किया लेन-देन इसी षडयंत्र का भाग है. ईडी के आरोप से यह स्पष्ट हो रहा है. नवाब मलिक का मंत्री पद बचाने के लिए स्वयं शरद पवार ही ठाकरे सरकार पर दबाव बना रहे है. मुख्यमंत्री पद बचाने के लिए उध्दव ठाकरे इस दबाव में झूककर एक तरह से दाउद के व्यक्ति को संरक्षण दे रहे है, ऐसा आरोप भी किरण पातुरकर ने लगाया और पूरी ठाकरे सरकार दाउद की गुलाम बनी है क्या? ऐसा सवाल भी उपस्थित किया है. इस समय भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button