अमरावती/दि.22 – राज्य के जलसंपदा व शालेय राज्यमंत्री के उपस्थिति में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें राज्यमंत्री बच्चू कडू ने विभाग में जिलामध्यवर्ती सहकारी बैंक व्दारा छत्रपती शिवाजी महाराज शेतकरी सम्मान योजना अंतर्गत पोर्टल पर जो जानकारी दी है उसके अनुसार कर्ज की एकमुश्त रकम किसान भरे जिससे उनके खाते नियमित होंगे.
इस योजना का लाभ जिन्हें नहीं मिला उन लोगों से संपर्क कर उनके आवेदन ले. ऐसे निर्देश राज्यमंत्री बच्चू कडू ने अधिकारियों को दिए. छत्रपती शिवाजी महाराज सम्मान योजना, महात्मा ज्योतिबा फुले कर्जमाफी योजना व कर्ज पुर्नगठन योजना के संदर्भ में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था.
महात्मा ज्योतिबा फुले कर्जमाफी योजना की समीक्षा
राज्यमंत्री बच्चू कडू की उपस्थिति में विविध विभागों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें राज्यमंत्री कडू ने महात्मा ज्योतिबा फुले कर्जमाफी योजना अंतर्गत 13 हजार लाभार्थियों के खातों में कर्जमाफी की रकम अब तक भी जमा नहीं की गई. जिसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए.
अतिक्रमण नियमाकुल करने ग्राप स्तर पर प्रस्ताव स्वीकारें
चांदूर बाजार व अचलपुर के अतिक्रमण को नियमाकुल करने के लिए ऑनलाइन एवं ग्राप स्तर पर प्रस्ताव स्वीकारें तथा ऑनलाइन प्रस्ताव प्रस्तुत करते समय आनेवाली तकनीकी समस्याओं का भी तत्काल निराकरण करे ऐसे निर्देश राज्यमंत्री कडू ने समीक्षा बैठक में दिए. अचलपुर, चांदूरबाजार तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में घरकुलों का निर्माण शासकीय जमीन पर किया गया है. जिसमें अतिक्रमण नियमाकुल करने के संदर्भ में शासकीय विश्रामगृह में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें चांदूर बाजार में 402 व अचलपुर में 82 प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाने की जानकारी राज्यमंत्री कडू ने संबंधित अधिकारियों को दी. इस समय जिप के मुख्यकार्यकारी अधिकारी तुकाराम टेकाडे, अचलपुर के गटविकास अधिकारी श्रीकृष्ण साबले, चांदूर बाजार के संजय काले, मधुकर वाघ, सूरज पाटिल, मंदा राणे उपस्थित थे.
जलसंग्रह क्षमता बढाने के उपक्रम में युवक सहभाग लें
बांध प्रकल्पों का गाल निकालकर प्रकल्प में जलसंग्रह क्षमता बढाने के उपक्रम में युवक सहभाग ले. ऐसी सूचना राज्यमंत्री बच्चू कडू ने विभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में इी. राज्यमंत्री कडू ने कहा कि, प्रकल्पों में जलसंग्रह क्षमता बढाना आवश्यक है. हर तहसील में एक प्रकल्प का चयन कर एक महीने तक यह उपक्रम चलाए जिसके लिए आवश्यक निधि प्राप्त करने हेतु जिला नियोजन समिति व ग्राप स्तर पर तत्काल प्रस्ताव प्रस्तुत करे ऐसे निर्देश उन्होंने दिए. इस समय विभागीय आयुक्त पीयुष सिंह, जिलाधिकारी पवनीत कौर, उपायुक्त गजेंद्र बावणे, वाशिम के उपजिला अधिकारी नितिन चव्हाण, यवतमाल की उपजिली अधिकारी संगीता राठोड, बुलढाणा के उपजिला अधिकारी अनिल माचेवड, जलसंपदा विभाग के मुख्य अभियंता अभय पाठक आदि उपस्थित थे.