अमरावती

राज्यमंत्री बच्चू कडू व प्रहार कार्यकर्ता बाइज्जत बरी

ताली-थाली बजाकर जताया था केंद्र सरकार का निषेध

अमरावती/दि.16 – पिछले साल किसानों की फसल को अच्छे दाम दिए जाने हेतु राज्यमंत्री बच्चू कडू तथा प्रहार के कार्यकर्ताओं ने जिले के विविध क्षेत्रों में केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन किया था. इस मामले में राज्यमंत्री बच्चू कडू सहित सभी कार्यकर्ताओं पर अपराध दर्ज किए गए थे. इस मामले की सुनवाई होने के पश्चात दोनो ही पक्षों की दलीले सुनने के बाद मंगलवार को अदालत ने राज्यमंत्री बच्चू कडू तथा प्रहार के कार्यकर्ताओं को बाइज्जत बरी किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार तुअर, मूंग, उडद की आयात रोकी जाए साथ ही किसानों के कृषि माल को उचित दाम दिए जाए ऐसी मांग को लेकर राज्यमंत्री बच्चू कडू के मार्गदर्शन में पिछले 20 मई 2021 को विविध क्षेत्रों में केंद्र सरकार के खिलाफ ताली व थाली बजाकर आंदोलन किया गया था. जिसमें राज्यमंत्री बच्चू कडू, प्रहार जनशक्ति के जिला प्रमुख छोटू महाराज वसु, अमरावती शहर अध्यक्ष बंटी रामटेेके, गौरव ठाकरे, गोलू पाटिल, श्याम इंगले, विक्रम जाधव, शेषराव धुले, नमन खेडकर, अभिजीत गोंढाणे के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था. इस मामले में तीन गवाहों की जांच की गई दोनो ही पक्षों की दलीलें सुनने के पश्चात मंगलवार को अदालत में अंतिम फैसला सुनाते हुए राज्यमंत्री बच्चू कडू तथा प्रहार जनशक्ति के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को बाइज्जत बरी किया. इस मामले में एड. आशीष वानखडे ने सफल पैरवी की.

Related Articles

Back to top button