अमरावती/दि.७ – इस समय देश में राष्ट्रीय कपडा निगम (एनटीसी) २३ कपडा मिलें कार्यरत है. जहां पर कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन के चलते कामकाज को पूरी तरह से बंद रखा गया है. विगत पांच-छह माह से मिलों में कामकाज बंद रहने की वजह से मिल मजदूरों के समक्ष भूखों मरने की नौबत आन पडी है, क्योंकि उन्हें लॉकडाउन काल के दौरान कोई वेतन अदा नहीं किया जा रहा. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि, मजदूरों को लॉकडाउन काल का वेतन अदा करने के साथ-साथ अनलॉक की प्रक्रिया के तहत एनटीसी की कपडा मिलों को तुरंत शुरू किया जाये. इस आशय की मांग राज्य के कामगार राज्यमंत्री बच्चु कडू ने फिनले मिल प्रशासन व एनटीसी बोर्ड अधिकारियोें के साथ हुई बैठक में उठायी.
हाल ही में कामगार राज्यमंत्री बच्चु कडू की अध्यक्षता में फिनले मिल प्रशासन व कामगार यूनियन के साथ एक बैठक आयोजीत की गई थी. जिसमें मिल मजदूरों की समस्याओं को देखते हुए राज्य मंत्री बच्चू कडू ने मिल प्रशासन को जमकर आडे हाथ लिया. साथ ही कामगार आयुक्त को मिल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए इस संदर्भ में एनटीसी बोर्ड के अध्यक्ष से भी ऑनलाईन चर्चा की. जिसमें बताया गया कि, आगामी १४ सितंबर को दिल्ली में एनटीसी की बोर्ड मिटींग आयोजीत की जा रही है. जिसमें इस समस्या का समाधान निकाला जायेगा. साथ ही राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कहा कि, वे बहुत जल्द फिनले मिल को शुरू करने के संदर्भ में केंद्रीय वस्त्रोद्योग मंत्री से भी मुलाकात करनेवाले है.