अमरावती

शिक्षकों की समस्याओं को हल करने राज्यमंत्री बच्चु कडू ने बुलाई संयुक्त बैठक

विविध महकमों के अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

* प्रहार शिक्षक संगठन के आंदोलन को लिया गंभीरता से
* बिंदू नामावली व शिक्षकों के तबादले पर की सघन बैठक
अमरावती/दि.13- जिप के शिक्षक संवर्ग की बिंदू नामावली नियमबाह्य रहने के साथ ही दुर्गम क्षेत्र से होनेवाले शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया में गडबडी रहने का आरोप लगाते हुए प्रहार शिक्षक संगठन द्वारा शुरू किये गये अनिश्चितकालीन आंदोलन को राज्यमंत्री बच्चु कडू ने बेहद गंभीरता से लिया है. साथ ही उन्होंने इस विषय को लेकर संबंधित महकमों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक बुलाते हुए सामान्य प्रशासन व ग्रामविकास सचिव को इस मामले में तुरंत कार्रवाई के सख्त दिशा-निर्देश जारी किये. साथ ही बिंदू नामावली व तबादला प्रक्रिया को लेकर रहनेवाली समस्याओं को हल करने के संदर्भ में आवश्यक चर्चा भी की.
उल्लेखनीय है कि, अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संभाग के सैंकडों शिक्षकों द्वारा स्थानीय संभागीय राजस्व आयुक्त कार्यालय के सामने अनिश्चित आंदोलन किया गया. जिसके उपरांत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मंगेश ठाकरे ने राज्यमंत्री बच्चु कडू से मुलाकात करते हुए उन्हें इस बारे में पूरी जानकारी दी. जिसे गंभीरता से लेते हुए राज्यमंत्री बच्चु कडू ने खुद शिक्षकों द्वारा किये जा रहे आंदोलन को भेंट दी. जिसके उपरांत उन्होंने इस मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों की मंंत्रालय स्थित अपने कक्ष में संयुक्त बैठक बुलाई. जिसमें उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं और मांगों को तुरंत हल करने का निर्देश देने के साथ ही सामान्य प्रशासन व ग्रामविकास सचिव को सख्त कार्रवाई करने का आदेश जारी किया.

Related Articles

Back to top button