अमरावती

राज्यमंत्री बच्चू कडू ने की राज्य सरकार से मांग

जनता के लिए स्वास्थ्य बजट मान्य करें

धारणी/दि.19 – देश में राज्य में कोरोना की दूसरी लहर देख राज्य सरकार ने जनस्वास्थ्य बजट मंजूर कर जनता के स्वास्थ्य की रक्षा करनी चाहिए इस तरह की मांग राज्यमंत्री बच्चू कडू ने की है. उन्होंने मेलघाट से राज्य सरकार को एक निवेदन भेजा. इस निवेदन में बच्चू कडू ने कहा कि 25.42 करोड रुपए नये सिरे से उपलब्ध कर देने होंगे, इस कारण अतिरिक्त निधि उपलब्ध कर जनता की स्वास्थ्य बजट स्वीकृत करने की जरुरत है, इस बाबत स्वास्थ्य बजट का समर्थन करते हुए सोमेश्वर ने बच्चू कडू ने भेंट कर जनस्वास्थ्य के लिए उपाय योजना और वह अमल में लाने के लिए लगने वाला वृध्दिंगत निधि सरकार ने तत्काल स्वरुप में उपलब्ध कर देने की मांग की.
पिछले दिसंबर महिने में भंडारा के जिला अस्पताल में आग लगने से 12 बालकों की झूलसने से मौत हुई, जिससे सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था की खामिया सामने आयी. प्रमुखता से कर्मचारियों का अभाव प्रखरता से सामने आया था. कोविड-19 की पृष्ठभूमि में भी राज्य के स्वास्थ्य विभाग का बजट खर्च नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 इस वर्ष के लिए राज्य सरकार ने 17 हजार 288 करोड रुपए मंजूर किये और पुरक बजट में 3 हजार 69 करोड यानी कुल 20 हजार 347 करोड रुपए खर्च के लिए थे. किंतु फरवरी तक 47 प्रतिशत रकम खर्च हुई. इन सभी अनुभव के आधार पर महाराष्ट्र की सर्वसामान्य गरीब, जरुरतमंद व आदिवासी जनता की ओर से जनस्वास्थ्य अभियान राज्य सार्वजनिक स्वास्थ्य यंत्रणा के विस्तारिकरण की और बजट में वृध्दिंगत निधि की मांग उन्होंने की.

Related Articles

Back to top button