अमरावती

राज्यमंत्री बच्चू कडू को कोरोना नहीं, टायफाईड हुआ

डॉक्टरों ने दी आराम की सलाह

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – जिले के अचलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक तथा राज्यमंत्री बच्चू कडू तीसरी बार कोरोना बाधित होने से उन्हें गृह विलगीकरण में रहने की सलाह दी गई है, इस तरह की बात कही जा रही थी. किंतु राज्यमंत्री बच्चू कडू के स्वीय सहायक अंकुश जवंजाल व्दारा दी गई जानकारी के अनुसार बच्चू कडू को कोरोना नहीं बल्कि टायफाईड हुआ है और उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह डॉक्टरों ने दी है. जानकारी के अनुसार फिलहाल राज्यमंत्री बच्चू कडू कुरलपुर्णा स्थित अपने निवास पर आराम कर रहे है.

Back to top button