अमरावती

राज्यमंत्री बच्चू कडू ने ली अधिकारियों की क्लास!

प्रकल्पग्रस्तों की प्रलंबित मांगें तुरंत हल करने के दिए निर्देश

अमरावती/दि.16- हिंगणघाट उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में 15 दिसंबर को पोथरा व लाल नाला प्रकल्प, चंद्रपुर जिले के चंदाई प्रकल्प एवं हिंगणघाट के विविध बाढ़ पीड़ित वसाहतों के नागरिकों की अनेक वर्षों से प्रलंबित समस्या हल करने के लिए जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की असंख्य प्रकल्पग्रस्त व बाढ़ पीड़ित वसाहत के नागरिकों के सामने बैठक ली. कम मोबदले में स्वयं का घर बार, खेती प्रकल्प देकर विकास कामों में मदद करने वाले किसान प्रकल्पग्रस्तों को अनेक वर्षों सेे प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. गांव में रास्ते नहीं, स्मशान भूमि की खस्ता हालत, नहर में मलबा व कचरा- पेड़ बढ़ने से बांध का पानी छोड़े जाने पर खेत में पानी घुसकर होने वाला नुकसान, खोलीकरण के अभाव में बारिश के दिनों में बांध ओवरफ्लो होकर बाढ़ सदृश्य स्थिति निर्माण होने वाला नुकसान, शासन ने प्रकल्प ग्रस्तों को दी जाने वाली शासकीय नौकरी नहीं मिली, ऐसी अनेक समस्या उपस्थितों ने मंत्री कडू के सामने उपस्थित की.
समस्याओं को सुनकर बच्चू कडू ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. काम में कोताही बरतने वाले अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने आठ दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत कर महीनेभर में मांगें पूरी करने के आदेश संबंधित विभागों को दिए. कुछ ही दिनों में इस विषय पर फिर से बैठक लेकर लापरवाही की तो संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात राज्यमंत्री ने कही. बैठक में वर्धा जिले क उपजिलाधिकारी, हिंगणघाट के तहसीलदार, प्रहार जनशक्ति पार्टी के विदर्भ प्रमुख गजू कुबडे, पाटबंधारे व जलसंपदा विभाग वर्धा-चंद्रपुर के वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रहार जनशक्ति पक्ष के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा अनेक प्रकल्पग्रस्त उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button