अमरावती

रेल राज्यमंत्री दानवे ने किया बडनेरा रेल्वे स्थानक का निरीक्षण

यात्रियों से चर्चा कर, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

अमरावती/दि.23 – रेल राज्यमंत्री रावसाहब दानवे ने हावडा-मुंबई मेल से नागपुर से अकोला की ओर जाते समय एक घंटा पहले बडनेरा रेल्वे स्थानक पर पहुंचकर रेल्वेस्थानक का निरीक्षण किया और इस समय उपस्थित यात्रियों से चर्चा भी की. रेल्वे स्थानक परिसर में गंदगी को देखकर रावसाहब दानवे ने संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई. इसी दौरान कुछ राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनों को उनके आगमन का पता चलने पर वे भी अपनी मांगों को लेकर रेल राज्यमंत्री रावसाहब दानवे के पास पहुंचे और अपनी मांगे रखी.
जिसमें बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर स्वचलित सीढी शुरु की जाए, प्लेटफार्म नं. 1 व 2 पर एक्सिलरेलट लगाया जाए तथा रेल्वे मार्ग पर जूनी बस्ती स्थित उडानपुल से स्मशान की ओर जानेवाले रास्ते पर भूमिगत मार्ग बनाया जाए इसके अलावा हावडा, शिर्डी, पुरी, सूरत और नागपुर, मुंबई दुरंतो इन ट्रेनों को बडनेरा मे स्टॉपेज दिया जाए आदि मांगे की गई. वहीं रेल्वे प्रशासन को यह सभी मांगे तत्काल उनके कार्यालय भेजने के निर्देश रेल राज्यमंत्री दानवे ने अधिकारियो को दिए साथ ही उपस्थित यात्रियों को उनकी मांगों के संदर्भ में दिल्ली में अधिकारियों के साथ बैठक कर निपटारा करने का आश्वासन भी दिया.

Related Articles

Back to top button