अमरावती

मंत्री सामंत को धमकी: अभाविप के पदाधिकारी गिरफ्तार

नौ कार्यकर्ताओं पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६ – अमरावती दौरे पर आये राज्य के उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री उदय सामंत (Higher and Technical Education Minister Uday Samant) को धमकी देने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री रवि दांडगे को कल मंगलवार के दिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा ८ कार्यकर्ताआें पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई. इस दौरान अभाविप ने पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप लगाया. ज्ञापन सौंपने वाले कार्यकर्ताओं पर यह उचित कार्रवाई नहीं है, ऐसा भी उन्होंने कहा. उच्च व तंत्रशिक्षामंत्री उदय सामंत कल मंगलवार को अमरावती दौरे पर आये थे. इस दौरान अभाविप के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सुबह से ही नजर कैद किया था. इसमें महानगर मंत्री सौरभ लांडगे, चिन्मय भागवत, श्रेयश देशमुख समेत ९ लोगों को पुलिस ने कैद किया था. उन्हें बडनेरा, राजापेठ, सिटी कोतवाली और गाडगे नगर पुलिस थाने में रखा गया था. परंतु सामंत को नागपुर से अमरावती नहीं आने देंगे, ऐसी धमकी देने का आरोप रहने के कारण अभाविप के प्रदेश मंत्री रवि दांडगे को सिटी कोतवाली पुलिस के कब्जे से फे्रजरपुरा पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. रात ९ बजे तक जांच की गई. उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं व धमकी देने का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था. इस बीच अभाविप ने इस घटना का निषेध दर्ज किया. प्रवेश शुल्क में ३० प्रतिशत कटौती की जाए, वार्षिक शुल्क भरने के लिए चार किश्तों का समय दे, इस मांग के लिए पदाधिकारी मंत्री से मुलाकात करने वाले थे, इसके लिए पुलिस से समय मांगा गया था, परंतु पुलिस ने दबाव बनाते हुए कार्रवाई की है, ऐसा आरोप अभाविप ने लगाया. रवि दांडगे के खिलाफ कार्रवार्ई होने के बाद अभाविप के कार्यकर्ता बडी संख्या में पुलिस थाना जा धमके और दांडगे के खिलाफ की गई कार्रवाई पीछे लेने की मांग की गई.

Related Articles

Back to top button