अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मंत्री संजय राठोड ने किए मुंगसाजी माऊली के दर्शन

धामणगांव रेलवे/दि.17 – राज्य सरकार में सतत तीसरी बार कैबीनेट मंत्री के रुप में शपथ लेते ही नामदार संजय राठोड ने यहां मुंगसाजी माऊली देवस्थान के दर्शन किए. इस समय देवस्थान दरबार में मिलिंद नारायण मानकर के हस्ते मंत्री राठोड का स्नेहिल सत्कार किया गया. मुंगसाजी माऊली मित्र परिवार की ओर से शुभकामनाएं दी गई.

Back to top button