अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सेंधमारी मामले में धरा गया नाबालिग आरोपी

3.33 लाख का माल भी जब्त

* अपराध शाखा यूनिट-1 की कार्रवाई
अमरावती /दि. 25- स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत भटवाडी के श्रीधर नगर में रहनेवाले अरुण मेंढे के घर पर 6 मई 2024 को चोरी की वारदात घटित हुई थी, जिसमें सोने-चांदी के गहने व नकद रकम सहित 6 लाख 35 हजार रुपए का माल चुराया गया. इस मामले की जांच करते हुए अपराध शाखा यूनिट-1 ने एक नाबालिग युवक को पकडकर चोरी की इस वारदात का पर्दाफाश किया, साथ ही उस नाबालिग आरोपी से 40 ग्राम सोने के गहने सहित 3 लाख 33 हजार रुपए का माल बरामद किया. साथ ही पकडे गए नाबालिग आरोपी को फिलहाल रिमांड होम में भेज दिया गया. जिससे अपराध शाखा के पथक द्वारा चोरी की अन्य वारदातों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर व गणेश शिंदे, अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे एवं राजापेठ विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त जयदत्त भंवर के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा यूनिट-1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गोरखनाथ जाधव के नेतृत्व में एपीआई मनीष वाकोडे, पीएसआई प्रकाश झोपटे, पोहेकां सतीश देशमुख, फिरोज खान, सचिन बहाले व अलीमुद्दीन खतीब, नापोकां नाजीमुद्दीन सैयद व विकास गुडधे, पोकां सूरज चव्हाण व निखिल गेडाम तथा चालक रोशन माहुरे व किशोर खेंगरे के दल द्वारा की गई.

Back to top button