अमरावतीमहाराष्ट्र

वाहनो के टायर चुरानेवाला नाबालिग धरा गया

एक आरोपी अभी भी फरार, पुलिस ने जब्त किया चोरी का माल

* फ्रेजरपुरा पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/दि.27– फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के मंगलधाम कालोनी के पुल के पास स्थित दुकान में से विभिन्न दुपहिया वाहनो के टायर चुरानेवाले एक नाबालिग को पुलिस ने पकडने में सफलता प्राप्त की है. जबकि उसका एक अन्य साथी फरार बताया जाता है. पकडे गए आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी का माल जब्त किया है.
जानकारी के मुताबिक 13 जून को जेवडनगर निवासी राजेश रामकृष्ण देशमुख (48) ने दर्ज की शिकायत में बताया कि, उसकी वेदांत साईकिल स्टोअर्स नामक दुकान मंगलधाम कालोनी के पुल के पास है. 8 जून को वह परिवार के साथ सूरत गया था. 12 जून को दुकान के पास स्थित पानठेला संचालक ने उसे फोन कर बताया कि, उसकी दुकान का शटर खुला हुआ है. इस कारण अमरावती आने पर देखा तो ताला टूटा हुआ था और दुकान में से एक्टीवा मोपेड के एनजीपी डिजाईनवाले टायर 25 नग, एक्टीवा गाडी के ट्यूबलेस टायर 25 नग, ज्युपिटर गाडी के 10 टायर व अन्य वाहनों के 23 टायर सहित कुल 44 हजार 100 रुपए का माल कोई चुराकर ले गया था. पुलिस ने धारा 380, 454, 457 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की. जांच के दौरान मिली जानकारी के आधार पर एक नाबालिग को कब्जे में लेकर उससे पूछताछ की गई तब उसने घटना की कबूली देते हुए बताया कि, उसने एक अन्य साथी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. चोरी का माल महादेवखोरी के एक बंद मकान में रखा गया है. इस आधार पर पुलिस ने महादेवखोरी जाकर कुल 21 हजार 520 रुपए का माल जब्त कर लिया है. जबकि गिरफ्तार आरोपी का साथी अभी भी फरार है. चोरी का अन्य माल उसके पास रहने की जानकारी गिरफ्तार आरोपी ने दी है. यह कार्रवाई थानेदार मनीष बनसोड, उपनिरीक्षक आकाश वाठोरे, डीबी स्क्वॉड प्रमुख उमेश नेताम, रज्जाक सेकुवाले, सागर पंडित, निखिल सहारे, शेखर गायकवाड, अनिरुद्ध भीमकर के दल ने की.

Related Articles

Back to top button