
खल्लार प्रतिनिधि/दि.१७ – खल्लार पुलिस थाना क्षेत्र के चंद्रपुर में एक २६ वर्षीय युवक पर मामुली बात को लेकर चाकू से कातिलाना हमला करने की घटना कल बुधवार की शाम ६ बजे उजागर हुई. बताया जाता है कि मिथुन दिपक सुखदेवे के साथ चंद्रपुर निवासी विशाल रामकृष्ण घरडे ने खल्लार फाटे पर मामुली बात को लेकर विवाद किया. इसपर मिथुन सुखदेवे को विशाल ने अपने पास का चाकू निकालकर सपासप वार कर घायल कर दिया. मिथुन सुखदेवे को घायल अवस्था में चंद्रपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया. यहां स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रांत कुलमेथे ने प्राथमिक इलाज किया, इसके बाद उसे अमरावती जिला अस्पताल आगे इलाज के लिए रेफर किया है. घटना की जानकारी मिलते ही थानेदार अभिजित अहिरराव के मार्गदर्शन में दुयम थानेदार आशिष गद्रे, पुलिस हेडकाँस्टेबल अनिल बेलसरे, रामेश्वर नागरे, ठाकरे ने मिथुन के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.