अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कच्ची उम्र के प्यार में नाबालिग हुई गर्भवती

16 वर्षीय नाबालिग प्रेमी नामजद

अमरावती/दि.26- स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग लडकी कच्ची उम्र मेें हुए प्यार के चलते अपने 16 वर्षीय नाबालिग प्रेमी से गर्भवती हो गई. जिसकी जानकारी सामने आते ही राजापेठ पुलिस ने 16 वर्षीय नाबालिग लडके को विधि संघर्षित बालक के तौर पर नामजद किया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक 15 वर्षीय नाबालिग लडकी की इंस्टाग्राम के जरिए 16 वर्षीय नाबालिग लडके के साथ जान-पहचान हुई थी. जिसके बाद उन दोनों के बीच मिलने-जुलने व घुमने-फिरने का दौर भी शुरु हुआ. साथ ही अपने घरवालों के विरोध को दरकिनार करते हुए उक्त नाबालिग लडकी अपने नाबालिग प्रेमी के साथ शेगांव घूमने के लिए गई. इसके साथ ही वह अक्सर ही अपने नाबालिग प्रेमी से मिलने-जुलने हेतु उसके किराये के कमरे पर भी जाया करती थी. जहां पर 6 अगस्त 2024 को नाबालिग लडके ने उक्त नाबालिग लडकी के साथ दो बार शारीरिक संबंध बनाये. जिसके बाद करीब एक माह पहले उक्त नाबालिग की तबीयत बिगड गई. जिसे स्वास्थ्य जांच हेतु डॉक्टर के यहां पर ले जाने पर पता चला कि, वह गर्भवती है. ऐसे में पीडिता के शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने 16 वर्षीय नाबालिग लडके के खिलाफ बीएनएस की धारा 65 (1) तथा पोक्सो एक्ट की धारा 4 व 6 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.

Back to top button