अमरावती /दि.18– स्थानीय हनुमान नगर परिसर में रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा को गर्भवती हो जाने के चलते प्रसूति हेतु स्थानीय जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसने एक बच्चे को जन्म दिया. इस समय उक्त गर्भवती किशोरी के नाबालिग रहने की जानकारी समझ में आते ही डॉक्टरों ने गाडगे नगर पुलिस को सूचित किया. पश्चात पुलिस ने उक्त नाबालिग का बयान दर्ज कराया, तो पता चला कि, रिश्ते में रहने वाले एक युवक से प्रेम संबंध के चलते उक्त नाबालिग गर्भवती हो गई थी. पश्चात दोनो पक्षों की सहमति से उसका उस युवक के साथ विवाह करा दिया गया था और जब वह 9 माह की गर्भवती हुई, तो उसे खुद उसकी सास प्रसूति हेतु अस्पताल लेकर पहुंची. ऐसे में गाडगे नगर पुलिस ने उक्त नाबालिग के पति के खिलाफ भादंवि की धारा 376 (2) (एन) व 34 तथा भादंवि की धारा 4 व 6 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.
पुलिस को दिए गए बयान में उक्त नाबालिग गर्भवती ने बताया कि, कुछ समय पहले उसकी बहन का विवाह अंजनगांव सुर्जी में हुआ था. घर में सौतेली मां द्बारा दी जाने वाली तकलीफ की वजह से वह अपनी बहन के घर जाकर रहने लगी थी. जहां पर बहन के 21 वर्षीय देवर के साथ उसके प्रेम संबंध शुरु हो गए और उस युवक ने उसके साथ विवाह करने की बात कहते हुए उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाए. जिसकी वजह से वह गर्भवती हो गई. यह बात पता चलते ही दोनों परिवारों ने आपसी सहमति के साथ उन दोनों का विवाह करवा दिया और जैसे ही उसका गर्भाधान काल पूरा होने में आया वैसे ही उसकी सास उसे प्रसूति हेतु भर्ती कराने के लिए जिला महिला अस्पताल पहुंची. जहां पर उसने एक बेटे को जन्म दिया.