
अमरावती /दि.27– वरुड तहसील में रहने वाला एक 15 वर्षीय नाबालिग युवक और 16 वर्षीय युवती लापता होने की शिकायत वरुड थाने में दर्ज की गई है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक वरुड तहसील में रहने वाला एक 15 साल 7 महीने का नाबालिग युवक अपने बडे भाई के साथ 21 मार्च को पोकलैंड के काम के लिए चांदस से घोराडा मार्ग पर गया था. वहां नाली की खुदाई का काम चालू था. इसी काम के लिए दोनों भाई वहां पहुंचे थे. पश्चात बडे भाई ने अपने छोटे भाई को एक हजार रुपए दिये और नागपुर बस में गांव जाने के लिए बैठा दिया. लेकिन यह नाबालिग युवक अपने घर नहीं पहुंचा है. 5 दिन बीतने के बावजूद उसका पता न चलने पर वरुड थाने मेें शिकायत दर्ज की गई. पुलिस ने बीएनएस की धारा 137 (2) के तहत मामला दर्ज किया है. इसी तरह वरुड तहसील में रहने वाली एक 16 वर्ष 2 माह की नाबालिग युवती घर पर किसी को कुछ न बताते हुए अचानक घर से चली गई. परिवार के सदस्यों ने उसकी सभी जगह तलाश की लेकिन कही भी पता नहीं चला. आखिरकार युवती के पिता ने वरुड थाने में अपनी बेटी की लापता होने की शिकायत दर्ज की. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.