
अमरावती/ दि. 11 – अमरावती तहसील के केकतपुर गांव में रविवार की सुबह 17 वर्षीय लडके की कुएं में गिरकर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही जिला नियंत्रण कक्ष के आपत्ति व्यवस्थापन दल ने केकतपुर पहुंचकर दोपहर 12 बजे रेस्क्यु करते हुए उस युवक की लाश कुएं से बाहर निकाली. 17 वर्षीय रितेश मेश्राम के रूप में उसकी शिनाख्त की गई.
मिली जानकारी के अनुसार रितेश मेश्राम के साथ उसके दोस्त कुएं में नाहने के लिए गए थे. इस दौरान उसकी डूबकर मौत हो गई. निवासी उपजिलाधिकारी विवेक घोडके, जिला आपत्ति व्यवस्थापन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर के मार्गदर्शन में खोज व बचाओं दल सुबह 11 बजे मौके पर पहुंचा. हुक और दल की सहायता से खोज कार्य शुरू किया गया. दोपहर 12.20 बजे युवक की लाश हाथ लगी. रेस्क्यु दल ने रितेश की लाश कुएं से बाहर निकाली. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए अमरावती जिला अस्पताल रवाना की. रेस्क्यु के लिए दीपक डोरस, सचिन धरमकर, दीपक पाल, गजानन वाडेकर, विशाल नीमकर, अमोल पवार, भूषण वैद्य, देवानंद भुजाडे, गणेश जाधव,अर्जुन सुंदर के दल ने कडी मेहनत की.