शहर में चाकूमार लूटेरों की नाबालिग टोली
7 नाबालिग चढे पुलिस के हत्थे, 5 फरार

* तीन दिन में 3 वारदातों को दिया था अंजाम
* नशे में धूत होकर लूटपाट करने मारते है चाकू
अमरावती/दि.28 – शहर में विगत कुछ दिनों से लूटपाट की घटनाओं में अचानक ही इजाफा हो गया और तीन स्थानों पर 3 लोगों को चाकू मारकर लूट लिए जाने की घटनाएं घटित हुई. तीनों वारदातों में आरोपियों की ‘मोडस ऑपरेंडी’ एकजैसी थी. जिससे पुलिस ने यह अनुमान लगाते हुए जांच शुरु की थी कि, तीनों वारदातों में किसी एक गिरोह का ही हाथ है. ऐसे में पुलिस ने रिकॉर्ड पर रहनेवाले अपराधिक गिरोहों की धरपकड कर जांच करनी शुरु की. तब यह जानकारी सामने आई कि, इन वारदातों में पुलिस रिकॉर्ड पर रहनेवाले किसी पुरानेे अपराधिक गिरोह का हाथ नहीं है, बल्कि महज 13-14 वर्ष की आयु वाले कुछ नाबालिग लडकों द्वारा इन वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसे में पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर इस नए-नवेले अपराधिक गिरोह के 7 नाबालिग सदस्यों को हिरासत में लिया है. तब पता चला कि, इस गिरोह में कुल 12 नाबालिग लडकों का समावेश है, जो रात के समय शराब के नशे में धूत होकर अपने शिकार की खोज करते है और फिर शिकार दिखाई देते ही उसे सीधे चाकू मारकर उससे लूटपाट करते है. ऐसे में पुलिस अब पूरे मामले की सघन तरीके से जांच कर रही है.
बता दें कि, विगत तीन दिन के दौरान एमआईडीसी परिसर, बडनेरा रोड व राजापेठ थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों को अज्ञात लूटेरों ने चाकू मारकर घायल करते हुए लूट लिया था. लूटपाट का शिकार हुए तीनों लोगों के बयान के मुताबिक लूटेरों ने उन्हें कोई धमकी नहीं दी, बल्कि उनका रास्ता रोकते ही उन्हें सबसे पहले चाकू मारा और फिर इसके बाद उनसे लूटपाट की. साथ ही यह भी बताया गया कि, लूटपाट करनेवाले युवक संभवत: नाबालिग ही थे. ऐसे में पुलिस ने इस एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढाया कि, कहीं कोई अपराधिक गिरोह नाबालिगों का इस्तेमाल करते हुए तो इस तरह की अपराधिक वारदातों को अंजाम नहीं दे रहा. इसके साथ ही इन तीनों घटनाओं को बेहद गंभीरता से लेते हुए शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने अपराध शाखा यूनिट-2 के दो दलों का गठन करते हुए उन्हें मामले की जांच के काम में लगाया. जिसके बाद अपराध शाखा के दल ने जिन इलाकों में लूटपाट की वारदाते हुई थी, उन इलाकों में पुलिस रिकॉर्ड पर रहनेवाले पेशेवर अपराधियों को उठाना शुरु किया और उनसे पूछताछ करनी शुरु की गई. तब पता चला कि, उन लोगों का इन वारदातों से कोई लेना-देना ही नहीं था. साथ ही इस दौरान मुखबिरों के जरिए पुलिस को पता चला कि, शहर में कुछ नाबालिग लडके इन दिनों ऐसी अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे है. जिसके चलते पुलिस ने उन नाबालिग आरोपियों पर अपना शिकंजा कसते हुए 7 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं अब भी 5 नाबालिग आरोपियों की तलाश की जा रही है. पता चला है कि, इसमें से एमआईडीसी वाली वारदात में 5, राजापेठ थाना क्षेत्र वाली वारदात में 4 व बडनेरा रोड वाली वारदात में 3 आरोपियों का समावेश था. हिरासत में लिए गए सातों आरोपियों के नाबालिग रहने के चलते पुलिस ने उनके माता-पिता को सूचित करने के साथ ही उन्हें समझपत्र देकर फिलहाल जाने दिया है. साथ ही पुलिस द्वारा अपने स्तर पर सभी मामलों की जांच की जा रही है.