अमरावतीमहाराष्ट्र

नाबालिग से जबरदस्ती विवाह कर किया गर्भवती

अमरावती/दि.3– एक 17 वर्षीय युवती से जबरदस्ती विवाह कर उसे गर्भवती किया गया. 21 मई 2024 से 29 मार्च 2025 के दौरान यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में वरुड पुलिस ने 1 अप्रैल की रात वरुड तहसील के नरखेडा ग्राम निवासी दादाराव श्यामराव दलवी (30) के खिलाफ दुराचार व पोक्सों के तहत मामला दर्ज किया है.
शिकायतकर्ता युवती नाबालिग रहने की जानकारी रहने के बावजूद आरोपी ने उससे विवाह किया और एक रिश्तेदार के घर रखकर उस पर शारीरिक अत्याचार किया. पश्चात वह उसे नागपुर जिले के नरखेड गांव लेकर गया. वहां दो महीने रहकर उसने पीडिता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध स्थापित किये. इस कारण जून 2024 में वह गर्भवती हुई. जांच के दौरान वह गर्भवती रहने और नाबालिग रहने का पता चलते ही अस्पताल प्रशासन ने यह बात वरुड पुलिस बाल कल्याण समिति को बताई. पुलिस ने उसके पालक के सामने पीडिता का बयान दर्ज किया.

Back to top button