अमरावतीमहाराष्ट्र

युवती सहित नाबालिग से छेडछाड

अमरावती /दि. 7– जिले के बेनोडा और नांदगांव खंडेश्वर थाना क्षेत्र में युवती सहित नाबालिग के साथ छेडछाड करने का प्रयास किया गया. परतवाडा थाना क्षेत्र में दो नाबालिग युवतियों का पीछा कर उनके फोटो निकाले गए.
बेनोडा थाना क्षेत्र में युवती छोटे भाई के साथ घर में थी तब संदिग्ध राकेश हरीभाऊ अधव (30) ने घर में घूसकर उसके साथ अश्लील हरकत की. जबरदस्ती करने का भी प्रयास किया. पीडित युवती ने विरोध किया तब उसके साथ गालीगलौच कर मारपीट की गई. साथ ही घर में मौजूद पीडिता के छोटे भाई को तीक्ष्ण हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. ऐसा आरोपी पीडिता ने बेनोडा थाने में दर्ज की शिकायत में किया है. दूसरी घटना नांदगांव खंडेश्वर थाना क्षेत्र में हुई. पीडित नाबालिग शाला जा रही थी तब संदिग्ध स्वप्नील सोनोने (25) ने उसका पीछा किया. हाथ पकडकर उसे जबरदस्ती विरान स्थल पर ले जाकर जबरदस्ती करने लगा. पीडिता की शिकायत पर नांदगांव पुलिस ने संदिग्ध स्वप्नील सोनोने के खिलाफ विनयभंग व बाल लैंगिक अत्याचार प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज किया है. जबकि संदिग्ध जय पेंदाम (23) के खिलाब भी साजिश में शामिल होने का मामला दर्ज किया गया है. परतवाडा थाना क्षेत्र में अन्य दो घटना में दो नाबालिग युवतियां साथ जा रही थी तब कुछ दिन पूर्व संदिग्ध ज्ञानेश माहुरे (42) और मोहन उके (23) ने पीछा कर उन्हें इशारे किए थे और दोनों को दुपहिया पर बैठाने का प्रयास किया था. इशारे कर इन दोनों के फोटो निकालकर संदिग्धो ने उनके छेडखानी की. पीडित युवतियों के पालकों ने परतवाडा थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने दोनों युवकों पर मामला दर्ज किया है.

Back to top button