अमरावती

मोबाइल छिनने से नाबालिग लडकी घर से भागी

लडकी नागपुर से लौटी, कोंढाली के पुलिस पटेल की समय सूचकता

अमरावती/दि.25 – केवल माता-पिता ने मोबाइल छिनने के गुस्से में एक नाबालिक लडकी सीधे नागपुर में भाग जाने की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आयी है. इस बीच फिलहाल वह लडकी घर वापस आयी और उसे पालकों के हवाले किया गया. भागकर गई हुई यह लडकी यशोदानगर की निवासी है. वह 16 वर्ष की है. फिलहाल उसका बारहवीं का वर्ष रहने से मोबाइल का इस्तेमाल कम करने के लिए उसके पिता ने उसके पास से मोबाइल छिन लिया. इसी का गुस्सा आने से वह पिछले मंगलवार को दोपहर 12 बजे मोबाइल लेेकर घर से निकलकर बस डिपो पर गई. उसके पास मात्र 200 रुपए थे. वहीं से वह एसटी में बैठकर नागपुर गई. दोपहर 3 बजे के दौरान वह नागपुर में उतरी काफी समय तक वह बस डिपो पर अकेले ही बैठी रहने से वहां के एक लडके ने उससे पूछताछ की. पश्चात उसने उसकी बहन नाजीया के साथ उसकी भेंट करवा दी. नाजीया उसे लेकर ताजबाग परिसर के घर ले गई. मंगलवार रातभर वहीं रहने की बाद उसका गुस्सा शांत हो गया. जिससे बुधवार को वह फिर अमरावती की ओर आने वाली एसटी में बैठी. उसके लिए उस लडके ने ही उसे फिर टिकट के लिए पैसे दिये लेकिन वह बीच में ही कोंढाली में उतरी. इस बीच फ्रेजरपुरा के थानेदार पुंडलिक मेश्राम सायबर सेल के माध्यम से उसका मोबाइल ट्रेस कर रहे थे. वह नागपुर में जहां जहां जा रही थी उसे जगह की जांच करने के लिए थानेदार मेश्राम ने नागपुर पुलिस को सूचना दी. किंतु यह लडकी कोंढाली नजीक के गांव के पास उतरी. वहां वह अकेली रहने से सुर्दैव से वहां के एक पुलिस पाटील को संदेह हुआ. जिससे उन्होंने गंभीरता को पहचानते हुए उसे वहां के पुलिस थाने में ले गए. पुलिस ने उससे पूछताछ कर उसके पालकों को व फ्रेजरपुरा पुलिस को भी सूचित किया. उसके पालकों ने तत्काल कोंढाली पहुंचकर उसे हिरासत में लिया. पश्चात उसे फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में लाया गया. इस समय पुलिस के सामने उसने सभी घटनाक्रम बताया. इस बीच उसके साथ कुछ अनुचित प्रकार घटीत हुआ क्या, वह लडका कौन था, इसके चलते थानेदार मेश्राम ने जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button