अमरावती से अपहृत नाबालिग को भोपाल से छुडाया
पुलिस ने दो हजार किमी की यात्रा कर पकडा आरोपी
अमरावती/दि. 18 – पुरानी जान-पहचान का फायदा उठाते हुए अमरावती से मध्य प्रदेश के भोपाल भगा ली गई 17 वर्षीय नाबालिग युवती को पुलिस ने सहीसलामत व सकुशल खोज निकाला. साथ ही शहर पुलिस की अपराध शाखा यूनिट क्र. 2 के बगल में लगातार तीन दिन के दौरान करीब दो हजार किमी की यात्रा करते हुए तकनीकी जांच के आधार पर गौरव चोपडे नामक आरोपी को भी धर दबोचा. जो भोपाल स्थित एक कैफे में नौकरी करता है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक रिहायसी परिसर में रहनेवाली 17 वर्षीय नाबालिग लडकी का विगत 21 जून को अपहरण कर लिया गया था. जिसकी शिकायत मिलने पर राजापेठ पुलिस अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु की और उक्त नाबालिग लडकी को सकुशल खोज निकालने हेतु शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने राजापेठ पुलिस सहित अपराध शाखा व साईबर पुलिस सेल की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए थे. जिसके चलते अपराध शाखा की यूनिट क्रमांक 2 ने इस मामले से संबंधित गवाहों के बयान दर्ज किए. तो पता चला कि, उक्त युवती नागपुर, छिंदवाडा, सिवनी की ओर यात्रा करते हुए भोपाल पहुंची है.
* तीन शहरों में की गई पडताल
पुलिस निरीक्षक बाबाराव अवचार के मार्गदर्शन के तहत एपीआय महेश इंगोले व पुलिस कर्मचारी गजानन ढेवले, संदीप खंडारे, संग्राम भोजने, योगेश पवार, सुरेखा ठाकरे व बबिता खडसे का पथक तुरंत ही मध्य प्रदेश की ओर रवाना हुआ और इस पथक ने नागपुर, छिंदवाडा व सिवनी जैसे तीन शहरो व जिलो में उक्त युवती की तलाश की. तब पता चला कि, उक्त युवती को भोपाल ले जाया गया है. ऐसे में पुलिस के पथक ने तत्काल ही भोपाल पहुंचते हुए वहां से उक्त युवती सहित उसे भगा ले जानेवाले गौरव चोपडे को अपनी हिरासत में लिया तथा दोनों को पुलिस का पथक अपने साथ अमरावती ले आया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजीराव बचाटे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा प्रमुख बाबाराव अवचार के नेतृत्व में की गई.