अमरावतीमुख्य समाचार

नाबालिग को बनाया गर्भवती, आरोपी नामजद, तलाश जारी

अमरावती /दि.23- माउली जहागिर गांव में रहने वाले सम्यक मेश्राम (21) ने अपनी जान-पहचान मेें रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने प्रेमजाल में फांसा और फिर उसके साथ गाडगे नगर में रहने वाले अपने दोस्त के कमरे पर शारीरिक संबंध बनाए. जिसकी वजह से उक्त युवती गर्भवती हो गई. पश्चात उसका अपने आप गर्भपात भी हो गया. जिसकी वजह से उसे एक निजी दवाखाने में भर्ती कराना पडा. जिसके बाद उक्त नाबालिग लडकी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने सम्यत मेश्राम के खिलाफ भादंवि की धारा 376 (2) (एन) तथा पोक्सो एक्ट की धारा 4 व 6 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया.

Back to top button