नाबालिग विवाहिता हुई गर्भवती, पति सहित माता-पिता नामजद
अमरावती/दि.24 – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली 60 वर्षीय महिला की 16 वर्षीय नाबालिग नातिन का विवाह पुणे में रहने वाले 20 वर्षीय युवक के साथ 6 माह पूर्व दोनों परिवारों की आपसी रजामंदी के साथ हुआ था. जिसके चलते उक्त 16 वर्षीय नाबालिग युवती गर्भवती हो गई और उसने स्थानीय यशोदानगर परिसर स्थित अस्पताल में विगत 20 अक्तूबर का एक बच्चे को जन्म दिया था. जिसके बारे में जानकारी मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस ने उक्त नाबालिग के पति व माता-पिता के खिलाफ दुराचार व पोक्सो अधिनियम की धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.
इस संदर्भ में फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली 60 वर्षीय महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि, उसकी छोटी बेटी अपने परिवार सहित पुणे के पिंपरी भोसरी में रहती है. जिसे एक बेटा व 16 वर्षीय बेटी है. इसी 16 वर्षीय युवती का 14 अप्रैल 2024 को पुणे के कोंडवा-कात्रज परिसर में रहने वाले उमेश राजेश लांजेवार नामक 20 वर्षीय युवक के साथ दोनों परिवारों की मर्जी के तहत विवाह कराया गया था. जिसके चलते उक्त 16 वर्षीय नाबालिग लडकी गर्भवती हो गई, तो उसे 8 अक्तूबर को प्रसूति हेतु अमरावती लाया गया. जहां पर उसने 20 अक्तूबर की सुबह यशोदानगर स्थित अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया. इस समय नवप्रसूता की आयुु 18 वर्ष से कम रहने की जानकारी मिलते ही अस्पताल के डॉक्टरों ने इसकी सूचना महिला व बालविकास विभाग को दी. जिसके जरिए जानकारी मिलने पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने उक्त नवप्रसूता की अमरावती में रहने वाली नानी का बयान दर्ज किया और पूरा माजरा समझमें आने पर नवप्रसूता के पति उमेश राजेश लांजेवार सहित माता-पिता के खिलाफ भादंवि की धारा 376 (2) (एन), पोक्सो एक्ट की धारा 4 व 6 तथा बालविवाह प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 9, 10 व 11 (ब) के तहत अपराध दर्ज किया गया.