अमरावती/दि.28 – नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग की तबीयत खराब होने पर जब उसे स्वास्थ्य जांच हेतु अस्पताल ले जाया गया, तो पता चला कि, वह 5 माह की गर्भवती है. जिसके बाद नाबालिग द्बारा दिए गए बयान के आधार पर नितिन नरसिंगकार (32, राजपुतपुरा, नांदगांव पेठ) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया.
पीडिता द्बारा पुलिस को दिए गए बयान में बताया गया कि, वह विगत कुछ वर्षों से गांव में रहने वाले नितिन नरसिंगकार को जानती है. जनवरी 2023 में नितिन नरसिंगकार उसे अपनी दुपहिया गाडी पर बिठाकर अपने खेत में लेकर गया था और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. इसके बाद नितिन नरसिंगकार ने उसे डराते धमकाते हुए करीब 4 से 5 बार उसे अपने खेत में ले जाकर उसके साथ दुराचार किया. साथ ही यह बात किसी को भी बताने पर जान से मार देने की धमकी दी. इसी दौरान उसे पेटदर्द की शिकायत हुई, तो उसे स्वास्थ्य जांच हेतु उसके माता-पिता पीडीएमसी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर पता चला कि, वह 5 माह की गर्भवती है. इस बयान के आधार पर नांदगांव पेठ पुलिस ने भादंवि की धारा 376 (2) (आई), 376 (जे), 376 (2) (एन), 376 (3) व 506 तथा पोक्सो एक्ट की धारा 4 व 6 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.