अमरावती

अमरावती जिले समेत विदर्भ में कल से मामूली बारिश

रबी की फसलों पर होगा असर, कटाई के बाद फसलों को भीगने से बचाने का आह्वान

अमरावती /दि. ४- अमरावती जिले समेत विदभ्र में ५,६ और ७ मार्च को मेघ गर्जना के साथ मामूली बारिश होगी. ६ मार्च को होली और ७ मार्च को रंगोत्सव है. इस तरह होली के दोनों दिन बेमौसम बारिश की मार झेलनी पड़ सकती है. जिससे रबी की फसलों पर असर होगा. मार्च महिना शुरु हो जाने के साथ ही सूरज आग उगलने लगता है. जिससे गर्मी के कारण लोग हलाकान हो जाते है. लेकिन ऐसी स्थिति में भी बेमौसम बारिश पीछा नहीं छोड़ रही है. विदर्भ में होली तक मामूली बारिश का अनुमान मौसम विशेषज्ञों ने व्यक्त किया है. बेमौसम बारिश से रबी में गेहूं, प्याज और संतरा की फसल पर बारिश का दुष्परिणाम पडेगा. अमरावती के श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के प्राध्यापक व मौसम विशेषज्ञ प्रा.अनिल बंड ने बताया कि, ४ मार्च को हिमालय पर भिड़ने वाले पश्चिमी विक्षोभ के परिणाम के चलते ५-६ और ७ मार्च को विदर्भ के कुछ हिस्सों में मामूली व हल्की बारिश होने की संभावना है. इसी क्रम में अमरावती और अकोला जिले में बिजली की कड़कडाहट के साथ हल्की बारिश होगी. जबकि विदर्भ के शेष जिलों में भी मेघ गर्जना के साथ गाज गिरने की संभावना है. किसानों से संभव होने पर गेहूं और चने की कटाई कर लेने का आह्वान किया है. कटाई हो जाने पर गेहूं और चने को बारिश से बचाने की व्यवस्था करें. अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. तीन दिनों के बाद फिर तापमान में कमी आने की संभावना है.
बारिश के बचने उपाय करें
दुर्गापुर कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ.के.पी.सिंह, जिला कृषि मौसम केंद्र के मौसम विशेषज्ञ डॉ.सचिन मुंढे व कृषि मौसम निरीक्षक वी.बी.पोहरे ने बताया कि, नागपुर प्रादेशिक मौसम केंद्र के जिला स्तरीय मूल्यवर्धित अनुमान के अनुसार ६ से ८ मार्च के दौरान हल्की व मध्यम बारिश होगी. मेघ गर्जना के साथ बिजली की कडकड़ाहट की भी संभावना है. सब्जी व फल की कटाई संभव होने पर तत्काल कर लें. परिपक्व अवस्था में होने पर चना और गेहूं की भी कटाई कर लें. बारिश से बचने उपाय करना जरूरी है. मामूली बारिश निपटने के बाद खरपतवार और कीड़ों तथा रोग व्यवस्थापन के लिए दवा का छिड़काव करने का आह्वान भी किया गया है.

Related Articles

Back to top button