अमरावतीमहाराष्ट्र
नाबालिग से दुराचार कर बनाया गर्भवती

चिखलदरा /दि.8– चिखलदरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत जय अनिल धांडेकर (21, मडगी, तह.चिखलदरा) नामक युवक ने 17 वर्षीय नाबालिग लडकी को अपने प्रेमजाल में फंसाकर घर से भगा लिया और उसके साथ मंदिर में विवाह करते हुए शारीरिक संबंध स्थापित किये. जिसके चलते उक्त नाबालिग युवती गर्भवती हो गई और उसने 6 अप्रैल को अचलपुर के उपजिला अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया. जिसकी जानकारी मिलते ही चिखलदरा पुलिस ने जय धांडेकर के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (2) (एम) व 137 (2) तथा पोक्सो एक्ट की धारा 4 व 6 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.