बदनामी की धमकी देकर नाबालिग से दुराचार
राजापेठ पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
अमरावती/दि.21 – स्थानीय पंचवटी चौक परिसर में रहने वाली 17 वर्षीय महाविद्यालयीन छात्रा के साथ जान पहचान बढाते हुए उसके साथ फोटो खिंचकर फोटो को सोशल मीडिया के जरिए वायरल करने व उक्त नाबालिग की बदनामी करने की धमकी देकर उस नाबालिग के साथ दुराचार किये जाने की घटना घटित हुई है. इस मामले को लेकर नाबालिग द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने चेतन बालू बंगाले (23) फुबगांव, चांदूर बाजार के खिलाफ दुराचार व पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर की है.
पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में 17 वर्षीय नाबालिग युवती द्वारा कहा गया कि, उसकी सितंबर 2023 में कॉलेज आने-जाने के दौरान चेतन बंगाले के साथ बस में मुलाकात व जान-पहचान हुई थी. कुछ दिन बाद चेतन बंगाले ने उसके सामने प्रेम का प्रस्ताव रखते हुए मना करने पर उसके पिता को मार देने की धमकी दी. जिसके चलते वह चेतन के कहने पर उसके साथ घुमने के लिए तपोवनेश्वर मंदिर भी गई. जहां पर चेतन ने उसे जबरन साडी पहनने हेतु कहा और उसके हाथ में हाथ डालकर अपने मोबाइल में फोटो भी निकले. इन फोटोज को फेसबुक व इंस्टाग्राम के जरिए वायरल करने की धमकी देते हुए दिसंबर 2023 में चेतन उसे रेल्वे पुल के पास ही स्थित एक लॉज में लेकर गया. जहां पर चेतन ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाते हुए अश्लील वीडियो चित्रीकरण भी किया. साथ ही इसके बाद चेतन उसे हमेशा ही उक्त वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए उसकी मजबूरी का फायदा उठाने लगा और उसे विभिन्न तरीकों से प्रताडित भी करने लगा.
इस शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने चेतन बंगाले के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (2), 74, 351 (2) तथा पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 व 8 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया.