अमरावतीमहाराष्ट्र

विवाह का झांसा देकर नाबालिग से दुराचार

अमरावती/दि.20– चिखलदरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 17 वर्षीय नाबालिग युवती को विवाह का झांसा देते हुए राम सावलकर (20, लाखेवाडा) नामक युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. जिससे उक्त नाबालिग युवती गर्भवती हो गई. जिसे लेकर शिकायत मिलने पर चिखलदरा पुलिस ने उक्त नाबालिग का बयान दर्ज करते हुए राम सावलकर के खिलाफ दुराचार व पोक्सो एक्ट की धाराओं की तहत अपराध दर्ज किया.

* युवती से जोरजबरदस्ती का प्रयास
इसके साथ ही चिखलदरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 25 वर्षीय युवती के साथ जोरजबदस्ती करने का प्रयास करते हुए उसका विनयभंग किया गया. जिसे लेकर मिली जानकारी के मुताबिक उक्त 25 वर्षीय युवती सोमवार की शाम गांव के मंदिर में आई बारात को देखकर अपने घर की और वापिस जा रही थी तभी विशाल सोनाजी मावस्कर (25, सोमवारखेडा) ने उक्त युवती का पीछा किया और उसे उठाकर जंगल की ओर लेकर गया. जिसके चलते उक्त युवती खुद को बचाने हेतु जोर-जोर से चिल्लाने और छटपटाने लगी. इस दौरान उक्त युवती के पांव और कम पर कुछ चोटें भी आई और अपने प्रयास में असफल रहने के चलते आरोपी युवक मौके से भाग गया. घटना की शिकायत मिलते ही चिखलदरा पुलिस ने आरोपी विशाल मावस्कर के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया और मामले की जांच करनी शुरु की.

* 12 वर्षीय बच्ची को मेले से भगाया
मेलघाट क्षेत्र में आयोजित मेघनाथ बाबा की यात्रा में गई 12 वर्षीय बच्ची को एक युवक ने बहला-फुसलाकर भगा लिया है. जिसे लेकर चिखलदरा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. जानकारी के मुताबिक अल्पवयीन रहनेवाली दो बहने विगत 16 मार्च को मेघनाथ बाबा की यात्रा में गई थी. जहां से एक बहन तो वापिस लौट आई, लेकिन 12 वर्ष की उम्र वाली दूसरी बहन घर वापिस नहीं लौटी. जिसके बारे में पूछताछ करने पर घर लौटी बहन ने बताया कि, उसने अपनी बहन को संजय दारसिंबे (19, बामादेही) के साथ देखा था. जिसके चलते परिजनों ने संजय दारसिंबे के घर जाकर पूछताछ की तो संजय दारसिंबे भी घर पर नहीं मिला. ऐसे में युवती के परिजनों ने संजय दारसिंबे के खिलाफ नाबालिग बच्ची के अपहरण का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.

Back to top button