अल्पसंख्यांक अधिकार दिवस मनाया
अमरावती/ दि.18 – स्थानीय मराठा शिक्षण संस्था व्दारा संचालित शांतिनिकेतन इंटरनेशनल स्कूल में आज को राष्ट्रीय अल्पसंख्यांक अधिकार दिवस मनाया गया. अपने लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए दुनियाभर में अलग पहचान रखने वाला हमारा भारत देश अल्पसंख्याक समुदायों के विकास के प्रति गंभीर रहा है. संयुक्त राष्ट्र संघ व्दारा अल्पसंख्यांक समुदायों के अधिकारों की रक्षा के लिए शुरु किया गया अल्पसंख्यांक अधिकार दिवस हर साल 18 दिसंबर को मनाया जाता है.
इस अवसर पर शाला के छात्र तनय अंबेकर, ईश्वर हरणे आदि ने अपने भाषण में इस दिवस पर प्रकाश डाला. वहीं शाला की प्रधानाचार्या स्मिता ठाकरे ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम की सफलतार्थ निलेश निदाने, जया मालोकार, पल्लवी परमार, अक्षय दारुलरक,शुभांगी हरणे, प्रिया ढोले, जयश्री सूर्यवंशी आदि ने प्रयास किया. विद्यार्थियों के इस उपक्रम की शाला के डायरेक्टर अमोल भोयर ने सराहना की.