अमरावतीमहाराष्ट्र

अल्पवयीन विद्यार्थी पर चाकू से हमला

अमरावती/दि.18– एक 16 वर्षीय विद्यार्थी ने कॉलेज के स्नेह सम्मेलन में घुसने का प्रयास करने वाले दो शराबी युवकों को समझाने का प्रयास किया. शराबियों ने विद्यार्थी को इशारे से कॉलेज के बाहर बुलाया तथा उस पर चाकू से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. माहुली जहांगीर थाने की सीमा में स्थित परिसर में यह घटना घटी. इस संबंध में पुलिस ने हर्षल प्रभाकर नांदने (22, देवरा), ऋषिकेश नारायण इलपात (19, पांढरी, भातकुली) के खिलाफ अपराध दर्ज करके जांच प्रारंभ की है.

Back to top button