अमरावती

नाबालिग को फेक वीडियो वायरल करने की दी धमकी

ब्लैकमेलिंग करने वाला युवक हुआ नामजद

अमरावती/दि.11 – फेक वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए एक नाबालिग लडकी से पैसों की मांग करने वाले मंगेश विठ्ठल दारोकार (25) नामक युवक के खिलाफ फ्रेजरपुरा पुलिस ने विनयभंग व पोस्को की धाराओं सहित जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक मंगेश दारोकार ने उक्त नाबालिग लडकी को प्रपोज किया था और लडकी द्बारा स्वीकृती दिए जाने के बाद दोनों के बीच मेल-मुलाकात होने लगी. इस बात का नाबालिग लडकी के घर पर पता चलते ही उन्होंने उक्त लडकी को मंगेश के साथ संबंध रखने से मना किया, तो घर वालों की बात मानकर उक्त लडकी ने मंगेश से बातचीत करना बंद कर दिया. जिसके बाद मंगेश ने उक्त लडकी को उसका फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ गालिगलौज की. साथ ही ट्यूशन आते-जाते समय उसका पीछा करने के साथ ही उसे वॉट्सएप पर मैसेज भेजकर उससे पैसोें की मांग भी की. जिससे इंकार करने पर उसने उस नाबालिग लडकी को देख लेने के बारे में भी धमकाया. इससे परेशान होकर उक्त नाबालिग लडकी ने अपने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद इसकी शिकायत फ्रेजरपुरा थाने को दी गई.

Related Articles

Back to top button