अमरावतीमहाराष्ट्र
परिवार को जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग पर अत्याचार

तिवसा /दि.21– तिवसा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 15 वर्षीय नाबालिग युवती के पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर वर्धा जिले के युवक ने लैंगिक अत्याचार किया रहने की शिकायत दर्ज की गई है.
तिवसा पुलिस ने आदित्य राजकुमार केचे (19) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बेटी की शिकायत के मुताबिक वह अपने घर के सामने अकेले बैठी थी, तब आदित्य ने उसके साथ अपनी पहचान बनाई और पश्चात उससे शारीरिक संबंध स्थापित कर अनेक बार अत्याचार किया. परिवार के सदस्यों को कुछ बताने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. 1 से 31 जनवरी के दौरान यह घटनाक्रम हुआ. पीडिता दो माह की गर्भवती है. तिवसा पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.