नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाया
अमरावती /दि. 30- स्थानीय नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहाटगांव परिसर की सुबोध कॉलोनी में रहनेवाली 16 वर्षीय नाबालिग लडकी को किसी ने बहला-फुसलाकर भगा लिया है. इसकी शिकायत मिलने पर नांदगांव पेठ पुलिस ने उक्त नाबालिग की तलाश करनी शुरु की है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक अपने बडे चाचा के यहां रहनेवाली 16 वर्षीय नाबालिग लडकी ने हाल ही में कक्षा 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी और 28 मई की रात 9 बजे वह अपने घर में किसी को कुछ बताए बिना कहीं बाहर चली गई. जिसकी खोजबीन करने पर उसके स्टडी रुम से उसके द्वारा लिखी गई एक चिठ्ठी बरामद हुई. जिसमें लिखा गया था कि, उसकी गुमशुदगी को लेकर पुलिस ने शिकायत दर्ज न कराई जाए अन्यथा वह अपनी जान का ‘कम-ज्यादा’ कर लेगी. साथ ही उक्त नाबालिग ने इस चिठ्ठी में यह भी लिखा है कि, वह जिसके साथ जा रही है उसके साथ काफी खुश रहेगी. अत: उसे खोजने का प्रयास न किया जाए. इस शिकायत के साथ ही उस नाबालिग लडकी के परिजनों ने यह भी बताया कि, उक्त नाबालिग लडकी अक्सर ही अपनी मां के मोबाईल से एक व्यक्ति के साथ फोन पर लगातार बात किया करती थी. संभवत: उसी व्यक्ति ने उक्त नाबालिग लडकी को बहला-फुसलाकर भगा लिया है. शिकायत के आधार पर नांदगांव पेठ पुलिस ने भादंवि की धारा 363 के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु कर दी है.