अमरावतीमुख्य समाचार

देसी कट्टे सहित नाबालिग धरा गया

सीआईयू पथक ने की कार्रवाई

अमरावती/दि.4– पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी व्दारा गठित सीआईयू पथक ने गुप्त सूचना के आधार पर नागपुरी गेट थाना परिसर में देसी कट्टा व जिंदा कारतूस लेकर घूम रहे एक नाबालिग युवक को पकडने में सफलता प्राप्त की. जिसके पास से 25 हजार रुपए मूल्य का देसी कट्टा और 3 हजार रुपए मूल्य के 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. यह नाबालिग युवक होंडा एक्टिवा दुपहिया क्रमांक एमएच-27/बीके-8325 पर सवार होकर घूम रहा था और देसी कट्टा व कारतूस किसी को बेचने की फिराक में था.
हिरासत में लिए गए नाबालिग युवक की निशानदेही पर एक अन्य आरोपी को पकडने का भी प्रयास किया गया. लेकिन उक्त आरोपी पुलिस कार्रवाई की भनक लगने के चलते पहले ही फरार हो गया. पकडे गए नाबालिग आरोपी के खिलाफ आर्म एक्ट की धारा 3/25 व 7/25 सहित मकोपा की धारा 135 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की गई है.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व विक्रम साली, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे के मार्गदर्शन में सीआईयू यूनिट के प्रभारी अधिकारी एपीआई महेंद्र इंगले, पीएसआई गजानन राजमल्लू, पोहेका सुनील लासुरकर, व विनय मोहोड, माकोपा जहीर शेख व अतुल संभे तथा पोका राहुल ढेंगेकर, विनोद काटकर व सागर ठाकरे व्दारा की गई.

 

Related Articles

Back to top button