अमरावतीमुख्य समाचार

नाबालिग युवती ने उडाई वृध्द की रुपयों से भरी थैली

सीसीटीवी केैमरे में कैद, आरोपी युवती पुलिस के हत्थे चढे

* मंगरुल दस्तगीर की घटना
धामणगांव रेलवे/ दि.23– चोरी के मामले में नाबालिग युवक ही नहीं बल्कि नाबालिग युवतियां भी सक्रीय है. ऐसी ही एक घटना धामणगांव तहसील के मंगरुल दस्तगीर में उजागर हुई. बैंक से विनायक खंदू लोंढे नामक 60 वर्षीय वृध्द रुपए निकालकर घर लौट रहे थे. इस दोैरान उन्हें रास्ते में एक 17 वर्षीय अनजान युवती मिली. वह युवती वृध्द के साथ बात करते हुए उनके घर तक पहुंच गई. युवती ने पीने के लिए पानी मांगा और मौका देखकर रुपयों से भरा थैला उठाकर भाग गई. इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज खंगाले, उसमें युवती स्पष्ट दिखाई दी. इसके आधार पर पुलिस ने उस युवती को धरदबोचा. चोरी की रकम भी बरामद करने में सफलता हासिल की है.
मिली जानकारी के अनुसार विनायक लोंढे अमरावती शहर में मजदूरी का काम करते है. वे इस बीच अपने गांव मंगरुल दस्तगीर गए हुए थे. उन्होंने शुक्रवार की दोपहर अपने एसबीआई बैंक खाते से 18 हजार रुपए निकाले. उसमें से 1 हजार 500 रुपए अपने जेब में रखे और 16 हजार 500 रुपए थैली में रखकर पैदल ही घर लौट रहे थे. इस दौरान 17 वर्षीय एक युवती बेैंक के पास से विनायक के साथ चलने लगी. बातों-बातों में विनायक का विश्वास जितने लगी ओैर पैदल-पैदल बात करते हुए विनायक के घर तक जा पहुंची. इस दोैरान उस नाबालिग युवती ने विनायक से पीने के लिए ठंडा पानी मांगा. तब लोंढे ने उसे ठंडा पानी दिया, मगर शातिर चोरनी ने उसे कहा कि, पानी इतना ठंडा नहीं, मटके का पानी चाहिए, जब लोंढे मटके का पानी लाने गए तब रुपए रुखी थैली सामने ही छोड गए थे. मौका देखकर वह चोरनी रुपयों की थैली लेकर भागी. यह देखकर लोंढे ने तत्काल मंगरुल दस्तगीर पुलिस थाने में शिकायत दी. मामले को देखते हुए पुलिस ने तत्काल बैंक के सीसीटीवी कैमरे के फूटेज खंगाले तब पता चला कि, वह युवती बैंक में काफी देर से शिकार की तलाश में बैठी थी. विनायक ने रुपए निकाले तब से बैंक से ही वह उसके साथ हो ली थी. पुलिस ने तेजी से अपने सूत्र जोडने शुरु किये और उस शातिर चोरनी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि, इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने के लिए उसके अन्य साथी भी है क्या?, पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में उन्हें इस तरह के मामले के बडे रहस्य उजागर करने में सफलता मिलेगी.

Related Articles

Back to top button