अमरावतीमहाराष्ट्र

ईट भट्टी पर काम करने वाली नाबालिग का अपहरण

अमरावती /दि.3– स्थानीय कोंडेश्वर परिसर स्थित ईट भट्टी पर काम करने वाली नाबालिग युवती का इसी परिसर में रहने वाले शुभम धरमराज भिलावेकर (22, टेबली, धारणी) द्वारा अपहरण कर लिया गया. जिसके बाद नाबालिग के पिता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर बडनेरा पुलिस ने शुभम भिलावेकर के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.
जानकारी के मुताबिक पीडित नाबालिग लडकी विगत करीब 4-5 वर्ष से अपने माता-पिता के साथ कोंडेश्वर स्थित ईट भट्टी पर मजदूरी का काम करती है. विगत शनिवार की शाम वह बगल वाली खेत में जाकर आने की बात कहकर अपने घर से बाहर निकली थी. परंतु रात हो जाने के बाद भी वह अपने घर पर वापिस नहीं लौटी, तो माता-पिता ने उसकी तलाश करनी शुरु की. लेकिन उक्त नाबालिग का कही कोई पता नहीं चला. ऐसे में उक्त नाबालिग के पिता ने अपनी बेटी की गुमशुदगी को लेकर बडनेरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए पडोस में ही रहने वाले शुभम भिलावेकर पर बेटी का अपहरण करने को लेकर संदेह जताया. जिसके आधार पर बडनेरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की.

Back to top button