रंजिश के चलते नाबालिग युवक की हत्या
राजापेठ थाना क्षेत्र के गडगडेश्वर मंदिर परिसर की सनसनीखेज घटना
* पुलिस ने तीन नाबालिगों को लिया कब्जे में
* तीन माह पूर्व हुए झगडे का लिया बदला
अमरावती/दि. 22 – पिछले तीन सप्ताह से शहर में जारी हत्या का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार की देर रात एक 17 वर्षीय नाबालिग युवक की चाकू से सपासप वार कर निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक युवक का नाम अंबा कॉलोनी निवासी साहिल चोपडा उर्फ पंजाबी (17) है. इस घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. मृतक युवक पर आरोपियों ने 25 से 30 वार किए. पुलिस ने इस प्रकरण में तीन नाबालिग आरोपियों को कब्जे में ले लिया है. घटनास्थल से खून से सना चाकू बरामद किया गया है. तीन माह पूर्व मृतक और आरोपियों के बीच हुए झगडे का बदला लेने के लिए सोचीसमझी साजिश रचकर साहिल मनीष चोपडा को मौत के घाट आरोपियों ने उतारा.
जानकारी के मुताबिक खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र में आनेवाले गडगडेश्वर मंदिर के पीछे एक युवक की हत्या होने की जानकारी सोमवार की रात पुलिस को मिली. जानकारी मिलते ही पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल पहुंच गया. पुलिस ने परिसर का जायजा किया तब मंदिर के पीछे खून से सनी अवस्था में साहिल चोपडा का शव दिखाई दिया. पुलिस ने परिसर का जायजा किया तब शव के पास खून से सना हुआ चाकू बरामद हुआ. घटना प्रकाश में आते ही पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, क्राईम ब्रांच यूनिट-1 और यूनिट-2 का दल सीआईयू और विशेष दल घटनास्थल आ पहुंचा. पुलिस ने आरोपियों की तलाश तत्काल शुरु कर दी. जांच में पता चला कि, मृतक साहिल चोपडा के खिलाफ राजापेठ थाने में मामला दर्ज था. मृतक और आरोपियों के बीच 20 जुलाई को किसी बात को लेकर झगडा हुआ था. तब मृतक ने आरोपी के साथ मारपीट की थी. पुलिस ने साहिल चोपडा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे बाल सुधारगृह भेज दिया था. करीबन 20 दिन बाद साहिल बाल सुधारगृह से छुटकर बाहर आ गया था. इस दौरान आरोपियों ने साहिल का गेम करने की योजना बनाई और इस्टाग्राम पर युवती के नाम की फर्जी आईडी बनाकर साहिल को अपने जाल में फंसाया. पश्चात उसे सोमवार की रात खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र में आनेवाले गडगडेश्वर मंदिर के पास बुलाया. रात को तीनों आरोपी नाबालिग मंदिर के पीछे छिपकर साहिल के आने की प्रतीक्षा कर रहे थे. उसके आते ही आरोपियों ने उस पर तेज धारवाले चाकू से 25 से 30 वार कर उसकी हत्या कर दी. देर रात को नाबालिग की हत्या होने के बाद घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. साथ ही आला अफसर भी घटनास्थल पहुंच गए थे. इस घटना से परिसर में दहशत व्याप्त है.
* एक माह पूर्व अॅमेझॉन से मंगाया था चाकू
सूत्रों के मुताबिक नाबालिग आरोपी ने साहिल चोपडा की हत्या करने के लिए एक माह पूर्व अॅमेझॉन से चाकू मंगवाया था. पश्चात दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या करने की योजना बनाई गई और उसे सोमवार की रात गडगडेश्वर मंदिर बुलाकर मौत के घाट उतार दिया गया.
* मंदिर में छिपे बैठे थे नाबालिग तीनों आरोपी
साहिल चोपडा की हत्या करने के बाद तीनों नाबालिग घटनास्थल पर ही खून से सना चाकू फेंककर गडगडेश्वर मंदिर में जाकर सो गए थे. पुलिस ने इन तीनों नाबालिगों को आज सुबह कब्जे में ले लिया. पूछताछ में आरोपियों ने घटना की कबूली दी है.
* चार दल किए थे गठित
पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने आरोपियों को पकडने के लिए चार दल गठित कर अलग-अलग दिशा में रवाना किए थे. इनमें क्राईम ब्रांच युनिट-1, युनिट-2, सीआईयू, विशेष दल और खोलापुरी गेट के डीबी स्क्वॉड का समावेश था. खोलापुरी गेट थाने के डीबी स्क्वॉड ने तीनों नाबालिगों को पकडने में सफलता प्राप्त की. मामले की जांच खोलापुरी गेट पुलिस आगे कर रही है.
* नाबालिगों की गैंग पुलिस के लिए सिरदर्द
अमरावती शहर में नाबालिगों की गैंग पुलिस के लिए सिरदर्द हो गई है. शहर में पिछले एक माह में हुई हत्याओं में नाबालिगों का समावेश रहा है. सभी हत्याकांड आपसी रंजिश और खून का बदला खून लेने के लिए हुए है. नाबालिगों को पुलिस पकडने के बाद बाल सुधारगृह रवाना करती है. वहां से कुछ समय बाद यह आरोपी बाहर निकलकर फिर अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हो जाते है. इन नाबालिगों की गैंग पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को उपाययोजना करने की आवश्यकता है.