अमरावतीमहाराष्ट्र

झूठी शिकायत देने पर नाबालिग युवक ने गटका जहर

पत्रकार कॉलोनी परिसर की घटना

अमरावती /दि.20– युवती द्वारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दिए जाने से युवक ने शनिवार की रात जहर गटककर खुदकुशी करने का प्रयास किया. यह बात परिजनों के ध्यान में आते ही उन्होंने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर युवक के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक खुदकुशी का प्रयास करनेवाले युवक का नाम लोहार लाईन विलास नगर निवासी साहील रमेश चव्हाण (18) है. 15 जनवरी की रात पत्रकार कॉलोनी में कुछ युवकों के बीच युवती की छेडछाड करने के कारण पर से विवाद हो गया था. तीन युवकों ने साहील के साथ बेदम मारपीट की थी. पश्चात युवती की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने साहील व अन्य तीन युवकों के खिलाफ छेडछाड का मामला दर्ज किया था. इस कारण साहील और उसके दोस्त फरार हो गए थे. लेकिन साहील का कहना था कि, उसने किसी भी युवती के साथ छेडछाड नहीं की है. पत्रकार कॉलोनी निवासी मस्करे व अन्य नागरिक साहील के घर गए और परिजनों को बताया कि, साहील ने युवती के साथ छेडछाड की है. दोबारा ऐसा किया तो उसे जान से मार दिया जाएगा और पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की तो हमारा कुछ नहीं होगा, ऐसी धमकी साहील की मां को देने की बात कही जा रही है. इस घटना साहील भयभीत हो गया और शनिवार की बात 10.30 बजे के दौरान वह दोस्त के साथ घर के सामने पहुंचा और अचानक गिर पडा. परिसर के नागरिकों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया. उसने जहर गटका रहने की जानकारी डॉक्टरों ने दी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर साहील का बयान दर्ज कर मस्करे के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button