आगामी विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यंकों को देंगे प्रतिनिधित्व
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा
मुुंबई/दि.29 – मुझे राजनीति में 56 वर्ष हो चुके है. अनेकों चुनाव मैंने देखे है. किंतु मुस्लिम और दलित समाज कौन वोट मांगने आयेगा. इसकी राह न देखकर स्वयंस्फूर्ति से सुबह 7 बजे उठकर कतार में खडे रहकर 90 प्रतिशत मतदान देश के हित में करता है. महाविकास आघाडी में शामिल राजनीतिक पार्टियों द्बारा अल्पसंख्यकों को विशेषत: मुस्लिमों को प्रतिनिधित्व देना आवश्यक है. आगामी विधानसभा चुुनावों में महाविकास आघाडी में शामिल तीनों ही राजनीतिक पार्टियां इन्हें प्रतिनिधित्व देगी. ऐसा आश्वासन राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद चंद्र पवार पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को दिया.
वे मुुंबई में राकांपा अल्पसंख्यक सेल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक व कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे. राकांपा सुप्रीमों पवार ने आगे कहा कि पिछले 10 सालों से देश की सरकार गलत हाथों में है. लोकसभा चुनाव में 400 पार की घोषणा नरेंद्र मोदी ने की थी. अगर 400 पार वे चले जाते तो देश का कारभार केवल एक ही व्यक्ति की मुठ्ठी में रहता. किंतु जनता ने बदलाव लाया है. पवार ने आगे कहा कि राष्ट्रवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में सीटें नहीं मांगी थी. हमने हमारी ताकत दिखाई और सभी को साथ लेकर चुनाव लडा. 10 सीटों में से 8 सीटें आप लोगों ने जीतवाई. लोकसभा में महाविकास आघाडी की ओर से अल्पसंख्यंकों को प्रतिनिधित्व देना असंभव था. किंतु अब आगामी विधानसभा चुनाव में इस कमी को पूरा किया जायेगा और अल्पसंख्यकों को प्रतिनिधित्व दिया जायेगा. इस प्रकार से उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में आश्वासन दिया.