अमरावतीमहाराष्ट्र

कांग्रेस उम्मीदवार बलवंत वानखडे की जीत में अल्पसंख्यक समाज का सबसे बड़ा योगदान

एड. शोएब खान ने कहा एक तरफा दिया साथ, फिर क्यों कर रहे नजरअंदाज

अमरावती/दि.6– अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवार बलवंत वानखडे ने शानदार जीत हासिल की है. बरसों बाद कांग्रेस को अमरावती लोकसभा से यह जीत मिली है. इसमें सबसे बड़ा योगदान अल्पसंख्यक समाज का है. अल्पसंख्यक समाज ने कांग्रेस को एक तरफा सहयोग दिया है. यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ विधि विशेषज्ञ एड. शोएब खान ने इस बात का अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस की इस जीत में अल्पसंख्यक समाज को कहीं पर भी श्रेय नहीं दिया जा रहा है.
एड. खान ने कहा कि अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में वोटों का गणित देखा जाए तो केवल मुस्लिम समुदाय ही एकमात्र ऐसा समाज है. जिसने शत-प्रतिशत वोट पंजे को दिया है. मुस्लिम समाज का मतदान लगभग 65 हजार से अधिक हुआ है. जो कांग्रेस के उम्मीदवार बलवान वानखड़े के पक्ष में एक तरफा पड़े है. एड. शोएब खान ने सवाल उठाया है कि क्या मुस्लिम समाज सिर्फ वोट देने की खातिर ही इस्तेमाल किया जाते रहेगा. जब-जब श्रेय लेने का वक्त आता है, तब मुस्लिम समाज को जानबूझकर दरकिनार किया जाता है. मुस्लिम समाज केवल भाजपा को रोकने के लिए कांग्रेस को वोट करते हैं. एड. खान ने कडे शब्दों में कहा कि अगर ऐसा ही हाल रहा तो आने वाले वक्त में मुस्लिम समाज को भी अलग रास्ते के बारे में सोचना पड़ेगा. हमारी मजबूरी हमारी कमजोरी ना समझे. कांग्रेस पार्टी के अलावा भी हमारे पास बहुत सारे विकल्प मौजूद है. मैं मुस्लिम समाज की ओर से खुलकर यह बोल सकता हूं कि बलवंत वानखड़े सिर्फ और सिर्फ अल्पसंख्यक वोटों के भरोसे चुनाव जीत कर आए हैं. पिछली बार वर्ष 2019 में हमने इसी तरह नवनीत राणा को गठ्ठा वोट देकर चुनकर लाया था. शोएब खान का कहना है कि मैं एक अरसे से यह देख रहा हूं कि जब भी कोई बड़ा कार्यक्रम होता है अथवा किसी बड़ी बात का श्रेय लेने का मामला आता है तो अल्पसंख्यक समाज को नजरअंदाज किया जाता है, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं चलेगा. हमने जी जान से मेहनत की है तो हमें उसका मेहनताना भी मिलना चाहिए. अन्यथा मुस्लिम समाज के पास भी अनेक राजनीतिक विकल्प है. शहर समेत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस के सभी मुस्लिम कार्यकर्ता वर्तमान और पूर्व पार्षद, महिला पार्षद, समाज सेवक और इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी, मुस्लिम लीग और सभी सम विचारी दलों के अलावा सामाजिक संगठनों ने बलवंत वानखड़े को जीतने के लिए अहम भूमिका निभाई. बड़ी ईमानदारी के साथ एक तरफा कांग्रेस को मतदान किया है. एड. शोएब खान ने कहा है कि कांग्रेस अपनी गलती सुधारे, वरना इसका खामियाजा कांग्रेस को आगामी चुनाव में भुगतना पड़ सकता है. इसे चेतावनी नहीं बल्कि इशारा समझे. ऐसा भी एड. शोएब खान ने स्पष्ट किया है.

 

Related Articles

Back to top button