फ्रेंड्स स्कूल में मनाया अल्पसंख्यक दिवस
व्याख्यान व स्पर्धा का आयोजन

अमरावती/दि.25-फ्रेंडस् उर्दू इंग्लिश स्कूल हबीब नगर, अमरावती के प्रांगण में अल्पसंख्यक हक दिन समारोह मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद साजिद इकबाल मुख्याध्यापक फ्रेन्ड्स उर्दू हाईस्कूल तथा मुख्य अतिथि के रूप में अनीसोद्दीन काजी मुख्याध्यापक फ्रेंड्स उर्दू प्राइमरी, मोहम्मद शारिक प्राचार्य, साजिद खान उपस्थित थे.
कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा आठवीं के विद्यार्थी ने कुरान पढकर किया. उसके बाद अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि तथा समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ से सत्कार किया गया. उर्दू शाला के विद्यार्थियों को अल्पसंख्यक हक दिन और समाज के बारे जानकारी साजिद खान ने दी.
अंत में देश तथा सामाजिक भाईचारा कायम रखें, इस विषय पर व्याख्यान हुआ. शाला में निबंध स्पर्धा, चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन अब्दुल साजिद तथा आभार प्रदर्शन मो. नईम ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मोहम्मद फैजान, समीना अन्जुम, अस्मा, रुखसार, इमरान अहमद, अब्दुल कलाम, जावेद इकबाल, इमरान, रिजवान काजी, वसीम अहमद, ऐतेश्याम हक, शहजाद नदीम, नदीमउद्दीन, फरहान, अजहरुद्दीन, शेख इरफान, सैयद अजीज, एजाज अली एवं फ्रेंडस उर्दू इंग्लिश स्कूल के समस्त शिक्षकगण, कर्मचारियों ने योगदान दिया.