युवा स्वाभिमान के अल्पसंख्यक पदाधिकारियों ने छोडी पार्टी
जिलाध्यक्ष व शहराध्यक्ष समेत सैकडों कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी
* पार्टी की विचारधारा बदलने से लिया निर्णय
अमरावती/ दि.21-युवा स्वाभिमान पार्टी के अल्पसंख्यांक सेल के दर्जनो पदाधिकारियों ने पार्टी छोडने का ऐलान करते हुए अपने-अपने त्यागपत्र दिए है. युवा स्वाभिमान पार्टी की विचारधारा अब बदल गई है. इन दिनों पार्टी के नेता भोंगे, हनुमान चालिसा को लेकर धार्मिक मुद्दों को बढावा दे रहे है. अब पार्टी का झुकाव भारतीय जनता पार्टी की ओर दिखाई दे रहा है. जिस पर युवा स्वाभिमान पार्टी के अल्पसंख्याक सेल के सभी पदाधिकारी व सैकडों कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहीर करते हुए पार्टी छोडने का ऐलान किया.
पत्रवार्ता में पूर्व पार्षद तथा वायएसपी के अल्पसंख्याक जिलाध्यक्ष अयुब खान मुस्तफा खान, शहराध्यक्ष मकसूद अहमद, उपाध्यक्ष रशीद पटेल, बडनेरा शहराध्यक्ष शहजाद अहमद, जिला महासचिव कमरूद्दीन झेनउद्दीन, जिला सचिव रियाज अहमद अब्दुल मजीद, तौफिक कुरेशी अब्दुल वहाब, मोबिन अहमद सै. साबिर, रहमत खां उमर खां, जमीर खान शमशेर खान, रिजवान शेख, रहीम राही आदि पदाधिकारियों ने अपने सैकडों समर्थकों के साथ पार्टी छोडने का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि हम सेक्युलर विचारधारा व शोषित, पीडित, वंचित और बहुजन अल्पसंख्यांक समाज को मुख्यधारा से जोडने के लिए युवा स्वाभिमान पार्टी से जुडे थे. इसी उद्देश्य से काम कर लोकसभा, विधानसभा और महानगरपालिका चुनाव में युवा स्वाभिमान पार्टी के लिए पूरी निष्ठा से कार्य किया तथा पूरे जिले में बुथ लेवल पर कार्यकर्ताओं को जोडने के साथ पार्टी को सफल बनाने में योगदान दिया. लेकिन जिस विचारधारा से पीडित होकर अल्पसंख्यांक समाज युवा स्वाभिमान पार्टी से जुडा था वह विचारधारा पार्टी ने बदल दी है. युवा स्वाभिमान पार्टी के नेता विधायक रवि राणा व सांसद नवनीत राणा द्बारा अल्पसंख्याक समुदाय के विरोध में काम कर जातिवाद फैलाने का काम किया जा रहा है. जिससे अल्पसंख्यांक समुदाय में युवा स्वाभिमान पार्टी को लेकर रोष पनप रहा है. इसी के चलते पार्टी के अल्पसंख्यांक पदाधिकारियों ने पार्टी छोडने का ऐलान कर भविष्य में युवा स्वाभिमान पार्टी के लिए काम नहीं करने की घोषणा की. पत्रवार्ता में पूर्व पार्षद अयूब खान समेत इस्तीफा देनेवाले पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.