अमरावतीमहाराष्ट्र

उर्दू सैफी जुनियर कॉलेज में मनाया अल्पसंख्यंक अधिकार दिवस

विद्यार्थियों को दी अधिकारों से संबंधित जानकारी

अमरावती /दि. 20– स्थानीय उर्दू सैफी जुनियर कॉलेज और हाईस्कूल में अल्पसंख्यंक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. वादविवाद स्पर्धा से कार्यक्रम की शुरुआत की गई. जिसमें 11 वीं के छात्रों ने अल्पसंख्यंक अधिकारों से संबंधित विषयों पर चर्चा की. उसके बाद कक्षा 9 के छात्रों के लिए निबंध स्पर्धा का आयोजन किया गया था. छात्रों ने अल्पसंख्यंक अधिकारों की रक्षा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए.
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कॉलेज के प्राचार्य डॉ. इरफान अहमद का प्रेरक संबोधन था. जिसमें उन्होंने अल्पसंख्यंक अधिकारों के महत्व पर जोर देते हुए छात्रों से दैनिक जीवन में सहिष्णुता, समझ और समावेशिता को बढावा देने का आग्रह किया. वहीं महाविद्यालय अध्यक्ष अल्हाज अन्वर खान बिल्डर ने छात्रों को उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा मुख्य अतिथि जफरुद्दीन मुल्ला ने अल्पसंख्यंक अधिकार दिवस का महत्व विषद किया. कार्यक्रम में फैजान इकबाल, इसरार अहमद, अश्पाक अहमद, नुरुद्दीन अली, मो. शाकीर मोहम्मद, मुश्फीक, अब्दुल हमीद, आलिया शादात, नजमुसहर, समरिन, वाजिदा सिद्दीकी, राबिया मैडम ने सक्रिय रुप से सहभाग लिया.

Back to top button