अमरावतीमुख्य समाचार

अल्पसंख्यांक समाज धूमधाम से मनायेगा आझादी का अमृत महोत्सव

हर घर तिरंगा अभियान में सक्रिय योगदान

* जिलाधीश से मुस्लिम संस्थाओं के साथ बैठक करने का सुझाव
अमरावती/दि.3– अंजुमन सदाए हक एज्युकेशन एण्ड सोशल वेलफेअर सोसायटी ने जिलाधीश को एक निवेदन सौपकर आजादी का अमृत महोत्सव, हर घर तिरंगा उपक्रम में अल्पसंख्यांक समूदाय सक्रिय योगदान देने की जानकारी दी. जिले के सभी अल्पसंख्यांक समाज को एकत्रित कर हर घर तिरंगा उपक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए जिलाधीश द्बारा जिला अंतर्गत मुस्लिम समाज के सभी मदरसा कमिटी, मस्जिद कमिटी, दरगाह कमिटी, कब्रस्तान कमिटी, निजी उर्दू स्कूल, अल्पसंख्यांक संस्थाएं, मुफ्ति, मौलवी, सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत प्रतिष्ठित समाजसेवियों की एक बैठक आयोजित करने का सुझाव दिया गया है.
अंजुमन सदाए हक एज्युकेशन एण्ड सोशल वेलफेअर सोसायटी के मौलाना जुनेद रजा, मौलाना जुबेर रजा, मौलाना अय्याज रजा, मौलाना अख्तर रजा, मौलाना अलिम मुशहेदी, आरिफ हुसैन सैय्यद आदि ने जिलाधीश को सौपे ज्ञापन में सुझाव दिया कि, जिलाधीश द्बारा जल्द से जल्द संबंधित बैठक का आयोजन कर हर घर तिरंगा उपक्रम की महत्वपूर्ण जानकारियां व नियमावली सांझा की जाये.

Related Articles

Back to top button