-
भाजपा जैन प्रकोष्ठ का आयोजन
अमरावती/दि.5 – भाजपा जैन प्रकोष्ठ शहर जिला शाखा की ओर से अल्पसंख्याक प्री-मैट्रिक व पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ती ऑनलाइन आवेदन नि:शुल्क प्रक्रिया केंद्र का शुभारंभ रविवार 3 अक्तूबर को किया गया. जिसमें पहले ही दिन 200 से 250 आवेदन स्वीकार किए गए. केंद्र का शुभारंभ महापौर चेतन गावंडे, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष किरण पातुरकर, जैन प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख संंदीप भंडारी की उपस्थिति में किया गया.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में जैन प्रकोष्ठ के विदर्भ प्रमुख विनोद जांगडा व अंकित चुंबले उपस्थित थे. जैन प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने इस समय उपस्थितों को राज्य सरकार व्दारा चलाई जा रही योजनाओं के संदर्भ में जानकारी दी. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जैन प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष सजल जैन, उपाध्यक्ष सचिन जैन, राजेंद्र बन्नोरे, गौरव चोपडा, कुशल दर्यापुरकर, सार्थक आलसेट, निलेश कलंबकर, भावेश जैन, वृषाल मेघल, संदीप खुटे, कुशल काले, सुजीत काले, हर्षल फुसुले ने अथक प्रयास किए.
दिसंबर 2021 तक चलायी जाएगी प्रक्रिया
भाजपा जैन प्रकोष्ठ व्दारा अल्पसंख्याक छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया के्रंद्र का शुभारंभ किया गया है. इस केंद्र में यह प्रक्रिया दिसंबर 2021 तक चलायी जाएगी. जिसमें अधिक से अधिक संख्या में इस प्रक्रिया में शामिल होने का और शासन व्दारा दी गई सभी सुविधाओं का लाभ लेने का आग्रह भाजपा जैन प्रकोष्ठ व्दारा किया गया है.