अमरावती

अल्पसंख्यक बेरोजगारों को व्यवसाय के लिए 30 लाख तक कर्ज

मौलाना आजाद आर्थिक विकास महामंडल की अभिनव योजना

अमरावती/दि.20- अल्पसंख्यक समाज के लोगों का आर्थिक विकास करने के उद्देश्य से सरकार व्दारा मौलाना आजाद अल्पसंख्यक आर्थिक विकास महामंडल चलाया जाता हैं. इस महामंडल व्दारा अल्पसंख्यक समाज विद्यार्थियों, महिलाओं व बेरोजगारों के लिए विविध कर्ज योजनाएं चलाई जाती है. जिसके तहत बेरोजगारों को व्यवसाय के लिए 30 लाख रुपए तक कर्ज देने की योजनाएं शुरु की गई हैं.
अल्पसंख्यक वर्ग में शामिल रहने वाले मुस्लिम, क्रिश्चन, सिख, जैन, पारसी, बौद्ध व ज्यू (यहूदी) समाज के लोगों का आर्थिक स्तर उंचा उठे, उन्हें रोजगार मिले, उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त हो इस बात के मद्देनजर महिलाओं को स्वयंरोजगार के लिए कर्ज योजना, सूक्ष्म पतपुरोठा कर्ज योजना, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम शैक्षणिक कर्ज योजना तथा मौलना आजाद शैक्षणिक कर्ज योजना चलाई जाती हैं.

* किसे मिलता है कर्ज
अल्पसंख्यकों का आर्थिक स्तर उंचा उठे, उन्हें रोजगार व उच्च शिक्षा के अवसर प्राप्त हो एवं महिलाएं स्वयंरोजगार कर सके इस हेतु अल्संख्याक वर्ग में शामिल रहने वाले मुस्लिम, क्रिश्चन, सिख, पारसी, जैन, बौद्ध व ज्यू समाज के लोगों को कर्ज की आपूर्ति की जाती हैं.
बॉक्स
* मौलाना आजाद आर्थिक विकास महामंडल के जरिए विद्यार्थियों, महिलाओं व बेजरोजगारों को कर्ज
अल्पसंख्यक तथा वित्त निगम (नई दिल्ली) के सहयोग से महामंडल व्दारा विभिन्न योजनाएं चलाई जाती हैं. राज्य सरकार के जरिए भी भागीदारी के तहत पूंजी उपलब्ध करवाकर इन योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों, महिलाओं व बेरोजगारों को दिया जाता हैं.

* महिला बचतगट के लिए 20 लाख तक का कर्ज
महिला बचतगटोें के लिए सूक्ष्य पतपुरोठा कर्ज योजना के तहत 20 सदस्यीय महिला बचतगुटों को 20 लाख रुपए का कर्ज उलब्ध करवाया जाता हैं.

* कैसे करे आवेदन
मौलाना आजाद अल्पसंख्यक आर्थिक विकास महामंडल की योजनाओं का लाभ लेने हेतु डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एमओएमएफडीसी डॉट महाराष्ट्र डॉट जीओवी डॉट इन अथवा एमएएलएमएस डॉट महाराष्ट्र डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता हैं.
साथ ही अधिक जानकारी के लिए मौलाना आजाद अल्पसंख्यक आर्थिक विकास महामंडल के गांधीचौक स्थित कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता हैं.

* शैक्षणिक कर्ज योजना
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम शैक्षणिक कर्ज योजना के तहत देशांतर्गत शिक्षा प्राप्त करने हेतु 20 लाख रुपए तथा विदेश जाकर शिक्षा प्राप्त करने हेतु 30 लाख रुपए तक कर्ज उपलब्ध कराया जाता हैं.

* व्यवसाय के लिए बेरोजगारों को कर्ज
अल्पसंख्यक समाज के बेरोजगारों को व्यवसाय करने हेतु सावधी कर्ज योजना अंतर्गत 20 से 30 लाख रुपए तक कर्ज उपलब्ध करवाया जाता हैं. जिसके तहत क्रेडिट लाइन-1 अंतर्गत 20 लाख रुपए तथा क्रेडिट लाइन-2 अंतर्गत 30 लाख रुपए का कर्ज दिया जाता हैं.

मौलाना आजाद अल्पसंख्यक आर्थिक विकास महामंडल के जरिए अल्पसंख्क समाज के बेरोजगार युवकों, विद्यार्थियों तथा महिला बचत गटों के लिए कर्ज योजना चलाई जाती है. जिसमें व्यवसाय एवं शिक्षा के लिए 30 लाख रुपए तक कर्ज उपलब्ध करवाया जाता हैं. अल्पसंख्यक समाज से वास्ता रखने वाले नागरिकों ने इन योजनाओं का लाभ लेना चाहिए.
– फरजाना इनामदार,
जिला व्यवस्थापक, मौलाना आजाद अल्पसंख्यक आर्थिक विकास महामंडल

* अब तक केवल शैक्षणिक कर्ज का ही वितरण
– 24 विद्यार्थी
अमरावती जिले में वर्ष 2021-22 के दौरान 20 तथा वर्ष 2022-23 के दौरान चार विद्यार्थियों ने शैक्षणिक कर्ज प्राप्त किया हैं.
– महिला बचत गट
अल्पसंख्यक महिला बचत गुटों के लिए नवंबर माह से ही कर्ज योजना शुरु हुई हैं. जिसके चलते फिलहाल इस योजना हेतु आवेदन स्वीकार करना जारी हैं.
– बेरोजगार
महामंडल के जरिए बेरोजगार युवकों को अब तक कर्ज की आपूर्ति नहीं की गई हैं. महामंडल व्दारा बेरोजगार युवकों से कर्ज प्राप्त करने हेतु आवेदन करने का आवाहन किया जा रहा हैं.

Related Articles

Back to top button