अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पैदल जा रहे नाबालिग को युवकों ने पिटकर लूटा

राजापेठ थाना क्षेत्र के एमआईडीसी रोड की घटना

अमरावती/दि.27 – राजापेठ थाना क्षेत्र के एमआईडीसी रोड पर श्याम स्टाईल्स के सामने एक 17 वर्षीय नाबालिग युवक को तीन युवकों ने मिलकर लूट लिया. यह घटना बुधवार 26 मार्च की रात 9.15 बजे के दौरान घटित हुई. राजापेठ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक अकोला जिले के मूर्तिजापुर तहसील में आने वाले शेलू कवठा ग्राम निवासी एक 17 वर्षीय नाबालिग युवक बुधवार 26 मार्च की रात 9.15 बजे के दौरान एमआईडीसी रोड से पैदल जा रहा था. तब श्याम स्टाईल्स के पास काले रंग की स्लेंडर मोटर साइकिल पर तीन युवक इस नाबालिग युवक के पास पहुंचे. उनमें से दो युवक दुपहिया से नीचे उतरे. उनके हाथ में लाठी थी और उन्होंने नाबालिग युवक को धककाते हुए कहा कि, उसके पास जो कुछ भी है वह दे दे और दोनों युवकों ने उसे लाठी से पीटकर जेब में से 12 हजार रुपए मूल्य का रेडमी कंपनी का मोबाइल और 400 रुपए नकद लूट लिये और वहां से भाग गये. शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने बीएनएस की धारा 309 (6), 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button