अमरावती

लीप वर्ष 2024 में ‘पांच’ का कमाल

शतक में दुर्लभ योग

* नए अंग्रेजी वर्ष की विशेषता
* चुनाव, ओलम्पिक, टी-20 विश्वकप, नई शिक्षा नीति
अमरावती/दि. 6– अंग्रेजी नववर्ष 2024 में पांच का कमाल देखने मिलने वाला है. जानकारों ने बताया कि फरवरी माह लीप वर्ष होने से 29 दिनों का होगा. इस माह में इस बार पांच गुरुवार रहेंगे. एक गुरुवार को पुष्यनक्षत्र का योग होगा. वर्ष में कुल पांच गुुरुपुष्य का योग है. ऐसे ही सावन में पांच सोमवार, पांच माह की 17 तारीख को रविवार सहित छूट्टियां आएगी. इस वर्ष 13 अमावस का योग है. दिसंबर 2024 में 1 और 30 तारीख को अमावस्या होगी. पांच शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश रहेंगे.

* शुरुआत सोमवार से
शतक में पहली बार ऐसा अंग्रेजी वर्ष आया है जिसमें 53 सोमवार और इतने ही मंगलवार होंगे. इसके पहले 1996 में ऐसा ही योग बना था. 28 वर्षो बाद वर्ष का प्रारंभ सोमवार से एवं अंत मंगलवार 31 दिसंबर को होगा.

* कुछ तारीख 2005 जैसी
पहली बार 15 सार्वजनिक अवकाश की तारीख 2005 वर्ष के अनुसार आ रही है. 19 वर्षो बाद 8 मार्च को विश्व महिला दिवस के साथ महाशिवरात्रि का पर्व रहेगा. 9 अप्रैल को गुढीपाडवा, 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी और 12 अक्तूबर को दशहरा होगा. वर्ष 2005 में उक्त त्यौहार हिंदी तारीखों पर आए थे. 17 मार्च और 17 नवंबर को रविवार की छूट्टी रहेगी. 17 अप्रैल को श्रीराम नवमी, 17 जून को बकरी ईद एवं 17 जुलाई को मोहरम की छूट्टी आ रही है. इसी वर्ष भारत और अमेरिका में आम चुनाव होने है. ओलम्पिक खेलों का आयोजन होगा. टी-20 विश्वकप 4 से 30 जून दौरान रहेगा. नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु 2024 सभी के ध्यान में रहने वाला है.

Back to top button